राम रहीम दोषी, डेरा समर्थकों की हिंसा में कई मौतें
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को रेप मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया है. पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट का फैसला सुनाए जाने के बाद राम रहीम के नाराज भक्त हिंसा पर उतर आए. इस दौरान हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
एटीएम से निकलने लगे 50 और 200 रुपये के नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को 200 रुपये का नोट जारी कर दिया है. इससे पहले पिछले हफ्ते 50 रुपये का नया नोट भी जारी किया गया था. 200 रुपये के इस नोट में अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी और H का निशान बाहर की तरफ उभरा हुआ है, जिससे दृष्टिहीनों को नोट की पहचान करने में आसानी होगी. 50 रुपये के नए नोट में खास बात ये होगी कि इसके बैक साइड में संसद की जगह एक रथ की फोटो है.
वीकेंड पर चार फिल्में रिलीज, लेकिन एक भी खास नहीं
इस हफ्ते शुक्रवार को बॉलीवुड की चार फिल्में रिलीज रिलीज हुई हैं. लेकिन चार फिल्मों (अ जेंटलमैन, बाबूमोशाय बंदूकबाज, कैदी बैंड और स्नीफ) में से कोई भी खास नहीं है. इन फिल्मों का रिव्यू पढ़ने के लिए आइए क्विंट हिंगी की वेबसाइट पर.
राम रहीम: कोर्ट ने बाबा की संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनके नाराज भक्त हिंसा पर उतर आए हैं. बाबा के समर्थकों की हिंसा को देखते हुए हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट ने बाबा की सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश दे दिया है.
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: श्रीकांत का सपना टूटा, हारकर हुए बाहर
भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत का वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी कोरिया के सोन वैन हो ने हरा दिया. श्रीकांत से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं क्योंकि वो इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतकर और सिंगापुर ओपन का फाइनल खेलकर टूर्नामेंट में आ रहे थे.
नंदन नीलेकणि ने संभाला Infosys का कार्यभार
सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि कंपनी में चेयरमैन के रूप में लौट आए हैं. शुक्रवार को उन्होंने बतौर चेयरमैन इंवेस्टर्स से मुलाकात की. नीलेकणि ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, "अब हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि बोर्ड और कर्मचारी मिल जुलकर काम करें. मैं बोर्ड सदस्यों से एक-एक कर मिला और कर्मचारियों से भी बात की."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)