ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: चुनाव पर कोरोना की मार, शत्रु का तेजस्वी को समर्थन -5 खबरें

बिहार चुनाव की सभी बड़ी खबरें पढ़ें यहां.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election) से जुड़े अपडेट्स पढ़ने की इससे बढ़िया जगह कोई नहीं. तो ये रहीं Quint बिहार चुनाव के इस एडिशन की पांच खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. तेजस्वी को मिला शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 'बिहार का भविष्य' नजर आते हैं. तेजस्वी यादव के बिहार के युवाओं को 10 लाख रोजगार देने के वादे को भरोसे लायक बताते हुए सिन्हा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आरजेडी नेता इसे पूरा करेंगे.

बिहार चुनाव की सभी बड़ी खबरें पढ़ें यहां.

इंडिया टुडे से इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,

“मुझे पूरा विश्वास है कि तेजस्वी बिहार के युवाओं को 10 लाख रोजगार देने का अपना चुनावी वादा जरूर पूरा करेंगे. वहीं, बीजेपी नौकरी नहीं दे रही, बस रोजगार पैदा करने के अवसर देने का वादा कर रही है.”

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो लंबे समय से तेजस्वी यादव को 'बिहार का भविष्य कह रहे हैं.' उन्होंने कहा, "वो एक राजनीतिक घराने से आते हैं, और उन्होंने पूरी ट्रेनिंग लेने के बाद ही राजनीति ज्वाइन की, इंदिरा गांधी के जैसे."

शत्रुघ्न सिन्हा के बड़े बेटे, लव सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर पटना की बांकीपुर सीट से चुनाल लड़ रहे हैं.

0

2. बीजेपी के 4 स्टार प्रचारक COVID पॉजिटिव

कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में वायरस का असर दिख रहा है. बिहार में बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों में से 4 कोरोना की चपेट में हैं. बीजेपी के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए. इस प्रकार अब तक बीजेपी के चार प्रमुख नेता कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बिहार में चुनाव प्रचार से दूर हो चुके हैं.

बिहार चुनाव की सभी बड़ी खबरें पढ़ें यहां.

कोरोना संक्रमित हुए नेताओं की बात करें तो इससे पूर्व राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्टार प्रचारक और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और सांसद राजीव प्रताप रूडी भी अस्वस्थ हो चुके हैं. उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और शाहनवाज हुसैन का एम्स में इलाज चल रहा है.

फडणवीस ने खुद ट्वीट कर खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. महामारी से संक्रमित होने का पता लगते ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर दिया है. महाराष्ट्र में मौजूदा नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं लॉकडाउन के समय से प्रतिदिन काम करता आ रहा हूं, लेकिन अब लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं कुछ समय के लिए रूककर थोड़ा ब्रेक लूं."

इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बिहार चुनाव में भाजपा की तरफ से अहम जिम्मेदारी निभाने वाले चारों नेता फिलहाल चुनाव प्रचार से दूर हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. सुशील मोदी का लालू पर हमला

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के जुबानी जंद भी तेज हो गई है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए उनपर बड़ा आरोप लगाया. लालू प्रसाद यादव को 'अंधविश्वासी' बताते हुए कहा, "लालू प्रसाद इतने अंधविश्वासी हैं कि उन्होंने न केवल तांत्रिक के कहने पर सफेद कुर्ता पहनना छोड़ा, बल्कि तांत्रिक शंकर चरण त्रिपाठी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया."

एक दूसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा, "वो तीन साल पहले मुझे मारने के लिए भी तंत्रिक अनुष्ठान करा चुके हैं."

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आगे लिखा, "लालू प्रसाद को जनता पर भरोसा नहीं, इसलिए वे तंत्र-मंत्र, पशुबलि और प्रेत साधना जैसे कर्मकांड कराते रहे. इसके बावजूद वे न जेल जाने से बचे, न सत्ता बचा पाये। वे अभी 14 साल जेल में ही काट सकते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. बीजेपी ने 7 नेताओं को पार्टी से निकाला

बिहार में बागियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीजेपी ने 7 और नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. इन 7 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. इसमें मौजूदा विधायक- बगहा से विधायक आर एस पांडेय और रक्सौल से विधायक अजय कुमार सिंह भी शामिल हैं. इस बाद टिकट नहीं मिलने पर दोनों बीजेपी के खिलाफ ही चुनाव मैदान में उतर गए थे.

बाकी पांच लोगों में सुपौल से पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, सुपौल से पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, कसबा से पूर्व विधायक प्रदीप दास, बरारी से पूर्व विधायक विभास चंद्र चौधरी और सुगौली से पूर्व विधायक विजय गुप्ता शामिल हैं.

इससे पहले भी बीजेपी ने बागी नेताओं पर कार्रवाई करते हुए 9 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

बिहार में 243 सीटों के लिए 28 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच वोटिंग होगी. परिणाम 10 नवंबर को आएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. शिवहर हत्याकांड पर तेजस्वी का हमला

बिहार में शिवहर से जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या पर राजनीति शुरू हो गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार से अब बिहार संभल नहीं रहा है. घटना पर निंदा जाहिर करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीस अब 'ऊर्जाविहीन' हो चुके हैं और वो 'वास्तविकता, तर्क और तथ्यों' से भाग रहे हैं.

News18 Hindi की खबर के मुताबिक, तेजस्वी ने कहा कि वो समय-समय पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं, इसलिए इसपर ज्यादा नहीं बोलेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि मृत प्रत्याशी को सुरक्षा दी गई थी या नहीं.

शिवहर से JDA प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की शनिवार शाम गोली मालकर हत्या कर दी गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

फायरिंग में नारायण सिंह के तीन साथी भी घायल हुए हैं. हमलावरों में से एक शख्स को उनके समर्थकों ने पीट-पीटकर मार डाला.

इस हमले के बावजूद यहां चुनाव को टाला नहीं जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×