ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव 2019 Phase 3: इन हाईप्रोफाइल उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में कई दिग्गज उम्मीदवार मैदान में

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मंगलवार को वोटिंग शुरू हो गई है. इस चरण में 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. पिछले दो चरणों के चुनावों में कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. वहीं अब तीसरे चरण में भी कई बड़े और दिग्गज उम्मीदवारों की परीक्षा होनी है, जिसके नतीजे वोटिंग के बाद ईवीएम में कैद हो जाएंगे. जानिए तीसरे चरण में किन दिग्गज उम्मीदवारों पर होगी नजर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायनाड से राहुल गांधी

राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. अमेठी के अलावा राहुल ने केरल के वायनाड से भी पर्चा भरा. वायनाड में तीसरे चरण में मतदान होना है. यहां से राहुल के विपक्ष में एनडीए उम्मीदवार टी वेल्लपल्ली चुनावी मैदान में हैं.

गांधीनगर से अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की लोकसभा सीट गांधीनगर में भी तीसरे चरण में मतदान शुरू हो गई है. अमित शाह ने हाल ही में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ यहां रोड शो किया था. अमित शाह को टक्कर देने के लिए इस सीट से कांग्रेस ने सीजे चावड़ा को टिकट दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर

कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम से चुनावी मैदान में उतारा गया है. शशि थरूर का यहां काफी दबदबा माना जाता है. लेकिन बीजेपी ने उन्हें टक्कर देने के लिए कुम्‍मनम राजशेखरन को मैदान में उतारा है. वहीं राज्य की सत्ता में काबिज एलडीएफ ने सी दिवाकरन को मैदान में उतारकर मुकाबला काफी दिलचस्प बना दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव चुनावी मैदान में हैं. मैनपुरी को यादवों का गढ़ माना जाता है. ऐसे में बीजेपी ने यहां से प्रेम सिंह शाक्य को टिकट दिया है, जिन्हें समाजवादी पार्टी के इस किले को भेदने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मधेपुरा से शरद यादव

आरजेडी के दिग्गज नेता शरद यादव मधेपुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन इस सीट पर मुकाबला काफी कांटे का है. यहां जाप पार्टी के नेता पप्पू यादव उन्हें टक्कर देने के लिए मैदान में हैं. वहीं दूसरी तरफ एनडीए के जेडीयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में यह त्रकोणीय मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुरी से संबित पात्रा

बीजेपी के फायर ब्रांड प्रवक्ता संबित पात्रा को पुरी से टिकट दिया गया है. टिकट मिलने के बाद से ही पात्रा यहां चुनावी प्रचार में जुट गए थे. पुरी लोकसभा सीट पर प्रवक्ताओं में ही मुकाबला है. बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपने प्रवक्ताओं को इस सीट से टिकट दिया है. बीजू जनता दल ने अपने दिग्गज उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा और कांग्रेस ने सत्य प्रकाश नायक को इस सीट से उतारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीलीभीत से वरुण गांधी

बीजेपी के बड़े नेता वरुण गांधी इस बार पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. पिछली बार मेनका गांधी ने इस सीट से चुनाव लड़ा था. इस सीट पर मेनका गांधी का खासा दबदबा माना जाता है. लेकिन इस बार वरुण गांधी को टक्कर देने के लिए महागठबंधन ने हेमराज वर्मा को मैदान में उतारा है.

इनके अलावा बरेली से बीजेपी उम्मीदवार संतोष कुमार गंगवार, उत्तर कन्नड़ से बीजेपी उम्मीदवार अनंत हेगड़े, फिरोजाबाद से शिवपाल सिंह यादव, रायगढ़ से शिवसेना के अनंत गीते, फिरोजाबाद से एसपी के अक्षय यादव जैसे उम्मीदवार तीसरे चरण के रण में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×