ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेटःदिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं,ज्‍यादा फेरे लगाएगी मेट्रो

पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. राज्य के सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में एक चरण में ही वोटिंग है. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. इस बार में मैदान में 62 विधायकों समेत 337 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पहली बार विधानसभा चुनाव में वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है.

हिमाचल प्रदेश के कुल 50,25,941 वोटरों के लिए राज्य में 7,525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के 17,850 कर्मियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स बल की 65 कंपनियां तैनात की गयी हैं. चुनावी गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग के लिए राज्य में 2307 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग का इस्तेमाल किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी के एक सालः देशभर के लोगों की बंटी हुई राय

नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर देशभर से लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है. एक बड़े तबके ने कहा कि इससे लोगों को शुरू में तो कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन आगे इससे फायदे मिलेंगे. हालांकि कुछ देशवासियों ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले की आलोचना भी की.

कुछ लोगों ने ये भी कहा कि डिजिटल तरीके से लेनदेन को लेकर शुरू में तो बहुत उत्साह रहा लेकिन अब फिर से बड़े स्तर पर नकदी से खरीदारी हो रही है. 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में नोटबंदी का ऐलान किया था. 500 और 1000 रुपये के नोट को पीएम नरेंद्र मोदी ने अवैध करार दे दिया था. एक साल बाद भी, उस दिन के फैसले पर लोगों की राय काफी बंटी हुई दिख रही है.

यहां पढ़े पूरी खबर

प्रद्युम्न केस: CBI ने आरोपी स्‍टूडेंट की 6 दिन की रिमांड मांगी

गुरुग्राम में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने 11वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया है. सीबीआई का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी छात्र ने परीक्षा और पेरेंट्स टीचर मीटिंग को टालने के लिए ये हत्या की. सीबीआई का कहना है कि प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच में यौन शोषण का मामला सामने नहीं आया है.

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से राहत के आसार नहीं

दिल्ली-एनसीआर में गैस चैंबर जैसे हालात से राहत मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने का ऐलान किया है.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, “दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब हो गया है. इस स्थिति में, बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता.” ये निर्देश ऐसे समय दिया गया है, जब हवा की गुणवत्ता का स्तर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ‘खतरनाक’ स्तर तक पहुंच गया है. इलाके में 475 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर में पीएम 2.5 पार्टिकल का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. विजिबलिटी भी जीरो के करीब पहुंच गई है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

आज से ज्‍यादा फेरे लगाएगी दिल्ली मेट्रो

दिल्ली का दम घुट रहा है. आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. लिहाजा, लोगों को इस जहरीली हवा से बचाने के लिए दिल्ली मेट्रो आगे आई है. दिल्ली मेट्रो गुरुवार से सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा फेरे लगाएगी.

मंगलवार को प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) ने मेट्रो से कम व्यस्त घंटों में किराया कम करने और अतिरिक्त फेरे लगाने की बात कही थी, ताकि लोग मेट्रो से सफर कर सकें और सड़कों पर ट्रैफिक कम हो सके.

यहां पढ़ें पूरी खबर

मैरी कॉम ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाया. 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में नॉर्थ कोरिया ह्यांग मि किम को मात देकर मैरी कॉम ने गोल्ड पर कब्जा जमाया.

इसी के साथ उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में 5वां गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. हालांकि, इस टूर्नामेंट में 48 किलोग्राम वर्ग में ये उनका पहला गोल्ड मेडल है. 2014 एशियाई खेलों के बाद ये मैरी कॉम का पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल है और एक साल में उनका पहला मेडल है. राज्यसभा सांसद, 35 साल की मैरी कॉम पांच साल तक 51 किलो में भाग लेने के बाद 48 किलोवर्ग में लौटी थीं. मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में जापान की सुबासा कोमुरा को 5-0 से हराया था.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ट्रंप की चेतावनी, उ.कोरिया का हो सकता है विनाश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एशिया में दिए अपने पहले बड़े भाषण में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि परमाणु उकसावे की लगातार कार्रवाई का परिणाम उत्तर कोरिया का विनाश हो सकता है.

ट्रंप ने दक्षिण कोरिया की नेशनल एसेंबली में उत्तर कोरिया पर निशाना साधते हुए कहा, "जो हथियार आप अपने पास रख रहे हैं, वह सुरक्षित नहीं हैं, ये आपके देश को गंभीर खतरे की तरफ ले जा रहे हैं. जितना ही आप इस अंधेरे पथ की ओर अग्रसर होंगे, आपके लिए उतनी ही मुश्किलें बढ़ेंगी." ट्रंप ने 'क्रूर तानाशाही और परमाणु दुस्साहस' के लिए प्योंगयांग की आलोचना की और कहा कि उत्तर कोरिया को वाशिंगटन की ताकत को कम करके नहीं आंकना चाहिए.

यहां पढ़ें पूरी खबर

‘पद्मावती’ के घर में रिलीज नहीं हो पाएगी फिल्म?

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर अब एक और मुसीबत आ गई है. राजस्थान में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म के राइट्स खरीदने से मना कर दिए हैं. उनका कहना है कि पहले इससे जुड़े सारे विवाद खत्म हो जाएं, तभी वो राजस्थान में फिल्म रिलीज करेंगे.

कई सारे राजपूत ग्रुप्स और करणी सेना ने फिल्म स्क्रीनिंग को रुकवाने की धमकी दी है. इनका कहना है कि भंसाली ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×