ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: आज आएगा देश का बजट, अहमदाबाद में भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी-20 मैच

Today's Top 10 News: आर्थिक सर्वे के मुताबिक 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बुधवार, 1 फरवरी को साल 2023-24 का बजट (Budget 2023) पेश करेंगी. ये बजट केंद्र सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. आर्थिक सर्वे के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में 7% जबकि 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, इनकम टैक्स में मिल सकती है छूट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बुधवार, 1 फरवरी को साल 2023-24 का बजट (Budget 2023) पेश करेंगी. ये बजट केंद्र सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. वित्त मंत्री सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में अपना पांचवां और देश का 75वां बजट पेश करेंगी. इस बजट से लोगों को खासी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि बजट में आम आदमी को इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है. 2014 में छूट की सीमा ढाई लाख की गई थी. इसे 5 लाख किया जा सकता है. छूट बढ़ी तो लोअर इनकम क्लास को राहत मिलेगी.

इस बार के बजट में आत्मनिर्भर भारत मुहिम को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई बड़े ऐलान कर सकती है. इसके साथ ही इस बार एग्रीकल्चर सेक्टर को 2 लाख करोड़ रुपए मिल सकते हैं. पिछली बार 1.32 लाख करोड़ का बजट था.

2. Economic Survey: वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, FY 2023-24 में 6.5% विकास दर का अनुमान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने केंद्रीय बजट से पहले मंगलवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया है. इस सर्वे के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में 7% जबकि 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है. आर्थिक सर्वे के अनुसार, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 6.8% है. इससे निजी खपत या निवेश कमजोर होने की उम्मीद नहीं है.
Today's Top 10 News: आर्थिक सर्वे के मुताबिक 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

आर्थिक सर्वे 2022-23 की बड़ी बातें

क्विंट हिंदी

3. IMF Report: भारत तेजी से करेगा विकास, 2023 में विकास दर 6.1% रहने का अनुमान

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को भारत सहित दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्था के विकास दर का अनुमान जारी किया है. IMF की वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक के अनुमान के मुताबिक, 2022 में भारत की विकास दर 6.8 फीसदी रही. जबकि, 2023 में विकास दर के 6.1 फीसदी रहने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं 2024 में भारत के विकास दर में वृद्धि होगी और ये 6.8 फीसदी रह सकता है.

IMF के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में भी भारत की विकास दर अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा रहने वाली है. 2022 के मुकाबले विकास दर में हल्की गिरावट के बावजूद भारत 2023 और 2024 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
Today's Top 10 News: आर्थिक सर्वे के मुताबिक 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

IMF वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक

क्विंट हिंदी

IMF के मुताबिक वर्ल्ड इकनॉमी साल 2023 में 2.9 फीसदी की दर से बढ़ेगी. वहीं साल 2022 में इसका अनुमान 3.4 फीसदी था. वहीं साल 2024 की बात करें तो विश्व की अर्थव्यवस्था में फिर एक बार तेजी देखी जा सकती है और यह 3.1 फीसदी के दर से बढ़ सकती है.

4. Adani Enterprises FPO 100% से भी अधिक सब्सक्राइब

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक (FPO) ऑफर को बोली प्रक्रिया के आखिरी दिन यानी मंगलवार, 31 जनवरी को 100% से भी अधिक सब्सक्राइब (Adani Enterprises FPO fully subscribed) कर लिया गया. निवेशकों ने 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले कम से कम 4.62 करोड़ शेयर सब्सक्राइब किए हैं. फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg) के गंभीर आरोपों से घिरी कंपनी के लिए यह राहत की बड़ी खबर है.

गैर-संस्थागत निवेशकों ने Adani Enterprises के FPO में उनके लिए आरक्षित 96.16 लाख शेयरों के तीन गुना से अधिक के लिए बोली लगाई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार योग्य/क्वालिफाइड संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित 1.28 करोड़ शेयर भी लगभग पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए थे.

बता दें कि अबू धाबी स्थित, इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने सोमवार को कहा कि वह अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) में $400 मिलियन (3,200 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. यानी उसने FPO को 16% हिस्सा सब्सक्राइब किया है.

0

5. Dhanbad Fire: धनबाद अग्निकांड में अब तक 14 लोगों की मौत, पीएम-सीएम ने जताया दुख

झारखंड के धनबाद जिले में 31 जनवरी को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग (Dhanbad Building Fire) लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. राज्य की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर धनबाद के जोड़ा फाटक इलाके में आशीर्वाद टावर में शाम छह बजे आग लगी. पीएम मोदी ने हादसे पर खेद जताते हुए ट्वीट किया है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने भी मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

6. आसाराम को रेप केस में मिली उम्रकैद की सजा, गांधीनगर की अदालत ने फैसला सुनाया

आसाराम बापू को गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने रेप के मामले में उम्रकैद (Asaram sentenced Life Imprisonment) की सजा सुनाई है. बता दें कि सोमवार को कोर्ट ने आसाराम बापू को 2013 के रेप के मामले में दोषी कर दिया था. हालांकि, अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने रेप के मामले में छह आरोपियों- आसाराम की पत्नी लक्ष्मीबेन, बेटी भारती, निर्मला लालवानी, मीरा कलवानी, ध्रुवबेन लालवानी और जावंतीबेन चौधरी को बरी कर दिया था.

7. मेरठ: कार से कुचलकर बजरंग दंल के दो कार्यकर्ताओं की मौत, BJP नेता पर आरोप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradsh) के मेरठ-किला परीक्षितगढ़ हाईवे पर सोमवार को बाइक पर सवार बजरंग दल नेता और उसके साथी पर कथित बीजेपी नेता ने थार चढ़ा दी. आरोप है कि थार के पीछे नेता की फार्च्युनर गाड़ी भी दोनों युवकों को रौंदती हुई निकल गयी. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी है. हादसे के वक्त नेता की दोनों गाड़ियां रेस कर रही थी और आरोप है कि फार्च्युनर को खुद बीजेपी नेता प्रिंस चौधरी चला रहे थे. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

8. हिमाचल प्रदेश: CM के विधानसभा क्षेत्र में 700 लोग बीमार, 'गंदा पानी' है वजह?

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर जिले में करीब 700 लोग गंदा पानी पीने की वजह से बीमार पड़ गए हैं. मामला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र का है, यहां करीब 41 गांव प्रभावित हैं. नादौन मुख्यमंत्री सुक्खू का विधानसभा क्षेत्र भी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि दस्त रोग फैलने की सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता के नेतृत्व में विभाग की एक टीम मौके पर भेजी गई.

उपमंडल नादौन के तहत हार होलवी, मुंढार, बडवाल, बलाहर, चौ, दाह, दंगड़ी, दरबोला, धनियाल, कंडरोला, कथलानी, केहरा, खैरी, कुठियाणा, लाहड़ कोटलू, नियाटी, पनियाला, पठियालू, रंगस, सदवां, सलर और थाईं गांव में दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं.
Today's Top 10 News: आर्थिक सर्वे के मुताबिक 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

जल शक्ति विभाग के पानी के टैंकों को साफ किया जा रहा है.

(फोटो: क्विंट)

9. IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी-20 आज, जीतने वाली टीम के नाम होगी सीरीज

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को शाम 7 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है. अभी सीरीज एक-एक की बराबरी पर है. जो टीम जीतेगी, उसका सीरीज पर कब्जा होगा. भारत अगर जीतता है तो वह लगातार चौथी बार न्यूजीलैंड को हराएगा. इसके साथ ही टीम इंडिया लगातार आठवीं बार सीरीज जीतेगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 24 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 11 मैच टीम इंडिया ने तो 10 न्यूजीलैंड ने जीते हैं. 3 मैच टाई रहे हैं.

10. Pathaan BO Collection: पठान ने 7वें दिन कमाए 21 करोड़, दुनियाभर में कलेक्शन 640 करोड़ के पार

बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म ने एक हफ्ते में 640 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलावर को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. मंगलवार को भारत में फिल्म ने मात्र 21 करोड़ का कारोबार किया. इससे पहले सोमवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपए कमाए थे. हालांकि, फिल्म ने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×