ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे, रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन

Today's Top 10 News: पीरियड लीव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के एक साल पूरे हो गए हैं. 23 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसके खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया है. छत्तीसगढ़  (Chhattisgarh) के नवा रायपुर (Raipur) में शुक्रवार से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) का 85वां महाअधिवेशन शुरू हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Russia-Ukraine War के एक साल पूरे, यूक्रेन के लगभग पांचवें हिस्से पर रूस का कब्जा

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के एक साल पूरे हो गए हैं. लंबे समय से चले आ रहे इस संघर्ष ने न केवल इन दोनों देशों को प्रभावित किया है. बल्कि इसकी वजह से दुनियाभर में कई तरह के नुकसान देखने को मिले हैं. इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के आंकड़ों के मुताबिक, मॉस्को के सैनिकों ने यूक्रेन के लगभग पांचवें हिस्से पर कब्जा कर लिया है. जबकि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ वैलेरी जालुजनी ने कहा कि यूक्रेनी सेना पिछले साल आक्रमण के बाद कब्जे वाले लगभग 40 प्रतिशत क्षेत्र को वापस लेने में कामयाब रही है.

Npr org की रिपोर्ट में बताया गया है कि भले ही किसी देश की तरफ से मौतों का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है लेकिन विश्लेषकों का अनुमान है कि साल भर से चल रहे इस युद्ध में अब तक लगभग 2 लाख रूसी सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं. वहीं यूक्रेन के लगभग एक लाख सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं. इसके अलावा यूक्रेन के लगभग 30 हजार आम नागरिकों ने अपनी जान गंवा दी है.

2. Russia-Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र में जंग के खिलाफ प्रस्ताव पास, भारत वोटिंग से रहा दूर

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के खिलाफ गुरुवार, 23 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. इसमें रूस से यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने और अपनी सेनाएं वापस बुलाने को कहा गया है. यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब शुक्रवार को रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को एक साल पूरे हो गए हैं. यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में 141-7 से पारित हुआ. भारत और चीन इस प्रस्ताव के दौरान वोटिंग से दूर रहे.

3. Congress National Convention: आज से कांग्रेस का महाअधिवेशन, सोनिया-राहुल होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नवा रायपुर (Raipur) में शुक्रवार से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) का 85वां महाअधिवेशन शुरू हो रहा है, जिसपर देश-भर की निगाहें टिकी होंगी. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस अधिवेशन में शामिल हो रहे हैं. इस अधिवेशन में CWC पर भी फैसला हो सकता है.

कांग्रेस का ये महाअधिवेशन 24 से 26 फरवरी यानी 3 दिनों तक चलेगा. इसका शेड्यूल कुछ इस तरह से है

  • 24 फरवरी: पहले दिन 10 बजे स्टीयरिंग कमेटी और शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक है. पहले दिन कुल 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी.

  • 25 फरवरी: दूसरे दिन राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

  • 26 फरवरी: तीसरे दिन किसान, युवा, रोजगार, शिक्षा, सामाजिक न्याय समेत कई मुद्दों पर चर्चा का प्रस्ताव है. इसी दिन दोपहर 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भाषण और शाम 4 बजे कांग्रेस की रैली होगी.

इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना में चुनाव होने हैं. जबकि अगले साल लोकसभा का चुनाव है. ऐसे में कांग्रेस के इस अधिवेशन को बेहद अहम माना जा रहा है. इसमें चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन भी होगा.

4. Pawan Khera Arrest: पवन खेड़ा पहले गिरफ्तार फिर रिहा, SC का असम और यूपी पुलिस को नोटिस

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) को गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद तुरंत जमानत भी मिल गई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें रिहा किया गया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान के मामले में उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल मंगलवार, 28 फरवरी तक उनको गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा. इस बीच खेड़ा को रेगुलर बेल के लिए अर्जी देनी होगी. इस मामले में शीर्ष अदालत ने असम और यूपी पुलिस को नोटिस भी जारी किया है.

पवन खेड़ा हाल ही में अडानी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं, तो नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि बयान देने के बाद खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का बीच का नाम सही कहा या नहीं? इस दौरान पवन हंसते हैं और यह कहते हुए तंज करते हैं कि भले ही नाम दामोदर दास है, लेकिन उनके काम गौतम दास के समान हैं. बाद में एक ट्वीट में खेड़ा ने इस बात पर सफाई भी दी और कहा कि वह वास्तव में प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भ्रमित थे.

5. अमृतसर में थाने पर 'हमला', 'वारिस पंजाब दे' के समर्थकों ने काटा बवाल

पंजाब के अमृतसर में 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया. अजनाला थाने में पहुंचे समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए. सैकड़ों की संख्या में लोग अमृतपाल के करीबी सहयोगी तूफान सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. इस हमले में कई पुलिसकर्मियों भी घायल हुए हैं.

बता दें कि अमृतपाल सिंह 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया है. दीप सिद्धू की मौत के बाद वह 'वारिस पंजाब दे' को लीड कर रहा है. अमृतपाल सिंह को खालिस्तान का समर्थक माना जाता है. वह भिंडरावाले को अपना आदर्श मानता है. अमृतपाल पर अपहरण जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.

6. Menstrual Leave: पीरियड लीव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को वर्कप्लेस पर छुट्टी मिलनी चाहिए या नहीं? इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 24 फरवरी को सुनवाई होगी. शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की है.

केरल सरकार द्वारा सभी राजकीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए पीरियड्स के दौरान छुट्टी और मातृत्व अवकाश लागू करने के बाद, देश के अन्य राज्यों में भी इसकी मांग तेज हुई है.

7.  Women's T20 WC 2023: भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप से भारत बाहर हो गया है. पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रनों से हराया. इस हार के साथ ही भारत का पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया है.

केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए. बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली. जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज ने 43 रन बनाए.

8. Rajasthan Paper Leak: शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण बेंगलुरु से गिरफ्तार

राजस्थान (Rajasthan) एसओजी ने शिक्षक भर्ती पेपर लीक (REET Paper leak) के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को बेंगलुरु एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया है. पिछले छह दिनों से राजस्थान पुलिस बेंगलुरु में कैंप कर रही थी. भूपेंद्र पर एक लाख का इनाम घोषित है.

भूपेंद्र सारण साल 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर आउट प्रकरण और वर्ष 2022 में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में भी शामिल था. पुलिस जयपुर से भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड और पत्नी को गिरफ्तार कर चुकी है.

9. नोएडा: 24 गांवों के किसानों का NTPC के खिलाफ प्रदर्शन-पुलिस से झड़प

गुरुवार, 23 फरवरी को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के 24 गांव के किसानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई. ये किसान NTPC के खिलाफ दो महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. किसान दादरी क्षेत्र से बीजेपी विधायक तेजपाल नागर और NTPC के हेडक्वार्टर का घेराव करने के लिए चले थे. पुलिस ने इन्हें पहले ही रोक लिया.

इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने. प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक और हाथापाई भी हुई.

10. Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार ने पेश किया बजट, कोई नया टैक्स नहीं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया है. यह गठबंधन सरकार का चौथा बजट है. बता दें कि कुल 1.83 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया है. बजट की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई नया टैक्स नहीं है. पिछले वित्त वर्ष में हरियाणा सरकार ने 1.53 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

Today's Top 10 News: पीरियड लीव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×