ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: महाराष्ट्र में COVID-19 के 711 नए केस, चीन को भारत का दो-टूक जवाब

Today's Top 10 News: हावड़ा हिंसा का आरोपी युवक बिहार के मुंगरे से गिरफ्तार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिक्किम (Sikkim) के नाथू ला पहाड़ी दर्रे में मंगलवार को भारी हिमस्खलन हुआ, जिसमें 7 पर्यटकों की मौत हो गयी है जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra COVID-19 Case) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 711 नए मामले सामने आये हैं. अरुणाचल प्रदेश के इलाकों के लिए नए नाम देने वाले चीन को भारत ने दो-टूक जवाब दिया है. राजस्थान में 'राइट टू हेल्थ' (Right To Health) कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले डॉक्टरों से समझौता हो गया है और उन्होंने अपना विरोध वापस ले लिया है. IPL 2023 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है.

यहां पढ़ें मंगलवार, 4 अप्रैल की देश, दुनिया और राजनीति की आज की दिनभर की टॉप 10 खबरें:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1: सिक्किम के नाथू ला में भारी हिमस्खलन,7 पर्यटकों की मौत

सिक्किम के नाथू ला पहाड़ी दर्रे में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 310 के एक हिस्से में भारी हिमस्खलन की चपेट में आने से कम से कम सात पर्यटकों की मौत हो गई. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार रक्षा सूत्रों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (BRO) हिमस्खलन के कारण प्रभावित क्षेत्र में फंसे कम से कम 350 पर्यटकों को बचाने में सफल रहा है.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 310 पर गंगटोक-नाटू ला जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर हिमस्खलन हुआ. उन्होंने कहा कि 5-6 वाहनों में सवार करीब 30 पर्यटक नाटू ला जा रहे थे, जो बर्फ में दब गए.

2: महाराष्ट्र में कोरोना से 4 की मौत, 711 नए मामले आये सामने

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार, 4 अप्रैल को राज्य में 711 नए कोविड मामले सामने आये हैं, जो पिछले एक दिन में लगभग 186 प्रतिशत अधिक हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमण से चार लोगों (सतारा-2, पुणे-1, रत्नागिरी-1) की मौत हुई है. सोमवार, 3 अप्रैल को कुल 248 मामले दर्ज किए गए थे.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने मंगलवार को कहा,"जैसा कि केंद्र सरकार ने सुझाव दिया है, हम 13-14 अप्रैल को राज्य में अपनी कोविड तैयारियों के लिए एक मॉक ड्रिल आयोजित करने जा रहे हैं."

3-हावड़ा हिंसा: बिहार के मुंगरे से एक युवक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में रामनवमी (Ram Navami Violence) के जुलूस के दौरान हथियार रखने के आरोप में एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. सुमित साव को मंगलवार, 4 अप्रैल को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल के बाद बंगाल पुलिस उसे अपने साथ ले जायेगी.

4-सीतापुर में कथित BJP नेता का गाली-गलौज करते हुए वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर से एक कथित बीजेपी नेता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाली-गलौज करता नजर आ रहा है और 'जिंदगी खराब कर देने' की धमकी दे रहा है. आरोप है कि इस कथित बीजेपी नेता जिला अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस के सामने ही गेट पर बिना नंबर वाली गाड़ी लगा कर चला गया, जिससे लखनऊ रेफर हुए एक वकील की एम्बुलेंस में ही मौत हो गयी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5- भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को नकारा

भारत ने चीन के उस दावे को एक बार फिर नकार दिया जिसमें उसने फिर से अरुणाचल प्रदेश पर दावा ठोका था. भारत सरकार के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हमने देखा है, ये कोई पहली बार नहीं है कि चीन ने ऐसी कोशिश की है. हम इसे सिरे से खारिज करते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. अरुणाचल प्रदेश के नाम बदल देने से तथ्य नहीं बदलेगा." बता दें कि ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि चीन अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों का नामकरण कर सकता है.

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नामों की लिस्ट जारी की. इन 11 स्थानों में दो भूमि क्षेत्र, दो रिहायशी इलाके, पांच पर्वती चोटियां और दो नदियां शामिल हैं.

6 पीएम मोदी ने भूटान नरेश से की मुलाकात

भारत दौरे पर आये भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार (4 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बीच ऐसी संभावना जताई गई कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत में भूटान नरेश ने डोकलाम मुद्दे पर भी चर्चा की.

विदेश सचिव विनय क्वात्रा से जब इस बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा सहयोग के संबंध में भारत और भूटान एक दूसरे के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि मोदी और भूटान नरेश की बैठक में राष्ट्रहित सहित द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत हुई है. दरअसल भूटान नरेश का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत ने भूटान पर चीन के बढ़ते प्रभुत्व को लेकर चिंता जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7-राजस्थान में 'राइट टू हेल्थ' को लेकर सरकार और डॉक्टरों के बीच जारी विवाद खत्म

राजस्थान में 'राइट टू हेल्थ' (Right To Health) को लेकर सरकार और डॉक्टरों के बीच जारी विवाद आखिरकार समाप्त हो गया. इसके साथ ही, राजस्थान 'राइट टू हेल्थ' लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार (4 अप्रैल) को ट्वीट कर कहा, "मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है. मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी."

8- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पॉर्न स्टार केस में करेंगे सरेंडर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मंगलवार (4 अप्रैल) को भारतीय समयानुसार देर रात न्यूयॉर्क की एक अदालत में सरेंडर करेंगे. ट्रंप अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं जिन पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले पॉर्न स्टार केस (Porn Star Case) में न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने ट्रंप पर आपराधिक केस चलाने को अपनी मंजूरी दे दी थी.

9-सीरिया के सैन्य ठिकानों पर इजरायली हमले में दो की मौत

सीरिया की राजधानी डमस्कस में सैन्य ठिकानों पर मंगलवार को इजरायली मिसाइल हमलों में दो आम नागरिकों की मौत हो गई. 'शिन्हुआ' के अनुसार, युद्ध की आपदा झेल रहे सीरिया की सेना ने एक बयान में बताया कि गोलान हाइट्स से किए गए हमलों के बाद सीरियाई हवाई रक्षा सक्रिय हो गया और कुछ मिसाइलों को मार गिराया.

ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर की ब्रिटेन स्थित सीरियाई ऑबजर्वेटरी ने कहा कि इजरायली मिसाइल डमस्कस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास, सईदा जायनाब के पास ईरान के ठिकाने पर और डमस्कस के दक्षिण में अल-किस्वाह इलाके में अल-माआमिल के पास गिरे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10- IPL में दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला

आईपीएल (IPL 2023) के सातवें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×