ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10:जोशीमठ में NDRF एक्शन शुरू, मेट्रो पिलर गिरने से मां-बेटे की मौत

दिल्ली में सर्दी-कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार, तापमान 3 डिग्री, AQI 400 के पार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के जोशीमठ में NDRF की टीम कार्रवाई शुरू कर दी है. जिन भवनों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है, उनको जमींदोज किया जा रहा. वहीं, बेंगलुरु में मेट्रों के एक निर्माणाधीन पिलर के गिरने से मां समेत ढाई साल के बेटे की मौत हो गई. उधर, लखनऊ में देर रात DJ बंद करवाने पर बदमाशों ने मेजर की कार जला दी. इधर, दिल्ली में सर्दी-कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार बढ़ गई है, तापमान 3 डिग्री और AQI 400 के पार पहुंच गया है.

यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Joshimath: बुलडोजर, विस्थापितों को किराया, फोर्स तैनात.. जोशीमठ में क्या हो रहा?

उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath Sinking) में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. दरकते भवनों को जमींदोज करने का काम शुरू हो रहा है. इस अभियान के तहत उन होटल, घर और भवनों को ढहाया जा रहा है, जिन्हें असुरक्षित घोषित किया जा चुका है. कार्रवाई की शुरूआत दो होटलों से की जानी है. दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जोशीमठ संकट पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया और मामले को 16 जनवरी को सुनवाई के लिए तय किया. शीर्ष अदालत ने कहा कि "हर महत्वपूर्ण मामले के सुप्रीम कोर्ट में आने की जरूरत नहीं है."

2. बेंगलुरु: निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरा, दबने से मां-ढाई साल के बच्चे की मौत

बेंगलुरु में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब निर्माणाधीन मेट्रो का खंभा गिर गया, जिससे एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पति के साथ महिला और उसका ढाई साल के बेटा कहीं जा रहे थे, इसी दौरान मेट्रो का खंभा गिर गया, जिसमें महिला और उसके बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पति को भी चोटें आई हैं, जिसका इलाज चल रहा है.

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हादसे की जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने धारवाड़ में संवाददाताओं से कहा कि "मुझे अभी इसके बारे में पता चला है, हम इसकी जांच कराएंगे. हम पिलर के गिरने के कारण का पता लगाएंगे और मुआवजा भी दिया जाएगा." वहीं, बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने परिवार के लिए 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. इसके साथ ही BMRCL के प्रबंध निदेशनक अंजुम परवेज ने कहा कि वे एक आंतरिक ऑडिट भी शुरू करेंगे.

3. लखनऊ: देर रात होटल का DJ बंद करवाने पर मेजर की कार जलाई, 5 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर के विशाल खंड स्थित 'मिलानो एंड कैफे' नाम के होटल पर तेज वॉल्यूम में बज रहे डीजे का विरोध करना मेजर अभिजीत सिंह को भारी पड़ गया. आरोप है कि डीजे का विरोध करने पर होटल के संचालकों ने मेजर के घर जाकर उनकी कार में आग लगा दी. मेजर अभिजीत सिंह ने बताया कि रविवार को उनके बच्चे की तबीयत खराब थी. अभिजीत सिंह ने होटल जाकर डीजे बंद करने के लिए कहा तो संचालकों की तरफ से गाड़ी में आग लगा देने की बात कही गई थी.

गोमती नगर इंस्पेटर ने बताया कि मेजर अभिजीत सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. इसके अलावा आगजनी करने वाले 5 आरोपियों को सोमवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रतापगढ़ निवासी शिवम सिंह, ऋषभ सिंह, शुभम सिंह, जौनपुर निवासी ऋषभ सिंह व रायबरेली निवासी सौरभ श्रीवास्तव शामिल हैं. इनके अन्य साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैृ, इसके साथ ही पुलिस ने होटल के खिलाफ एलडीए को भी पत्र भेजा है.

4. Ghaziabad: ऑटो ड्राइवर मौत केस पर अखिलेश बोले-निर्दोषों की हत्या कर रही पुलिस

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में ऑटो ड्राइवर धर्मपाल यादव की कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से मौत का मामला गरमाया हुआ है. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. कनावनी चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबलों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इधर, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले को शर्मनाक बताते हुए पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ के मुआवजे की मांग की है.

इस मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस ने सोमवार रात कनावनी चौकी प्रभारी और दो कांस्टेबलों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC-304) का केस दर्ज किया है. DCP दीक्षा शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके अलावा हॉस्पिटल इमरजेंसी की CCTV देखी जा रही है, जिसके अंदर धर्मपाल को पीटने का आरोप लगा है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर गहराई से छानबीन की जा रही है. तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी.

5. दिल्ली में सर्दी-कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार, तापमान 3 डिग्री, AQI 400 के पार

दिल्ली (Delhi Weather Today) इन दिनों गिरते पारे और बढ़ते प्रदूषण की दोहरी मार से परेशान है. इसके ऊपर से घने कोहरे ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. हालत ये है कि सड़कों पर फर्राटा भरने वाली गाड़ियां अब रेंग रही हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के कई इलाकों का तापमान 1.5 से 2 डिग्री के बीच बना हुआ है, जिसके चलते ये कई पहाड़ी इलाकों से भी ज्यादा ठंडा हो गया है. कोहरे का असर रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कई को कैंसिल कर दिया गया है.

दिल्ली में लोगों को सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. AQI 418 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में है. दिल्ली सरकार ने 12 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चारपहिया वाहनों के चलने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. UP board 10th, 12th date sheet 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित हुई

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित होंगी. परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11:15 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होंगी. यूपी बोर्ड में इस बार 58.67 लाख स्टूडेंट्स ने अपना पंजीकरण करवाया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 6.74 लाख अधिक है.

इस साल हाईस्कूल में 31,16,487 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट में 27,50,913 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 16 फरवरी को पहले दिन हाईस्कूल के विद्यार्थियों की सुबह की पाली में हिंदी व प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी. वहीं इंटरमीडिएट के छात्रों की पहली पाली में सैन्य विज्ञान व दूसरी पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी.

7. Meta ने विकास पुरोहित को भारत में ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के निदेशक के रूप में नियुक्त किया

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने सोमवार को देश के सबसे बड़े विज्ञापनदाताओं और एजेंसी भागीदारों पर केंद्रित चार्टर की रणनीति और वितरण का नेतृत्व करने के लिए भारत में मेटा के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के निदेशक के रूप में विकास पुरोहित की नियुक्ति का ऐलान किया है.

पुरोहित भारत के प्रमुख चैनलों में मेटा की राजस्व वृद्धि को चलाने के लिए देश के प्रमुख ब्रांडों और एजेंसियों के साथ कंपनी के रणनीतिक संबंधों की अगुवाई करेंगे, साथ ही सबसे बड़े विज्ञापनदाताओं और एजेंसियों, मेटा द्वारा डिजिटल उपकरणों को अपनाने में तेजी लाने के लिए मीडिया और रचनात्मक पारिस्थितिक तंत्र के साथ साझेदारी करेंगे.

मेटा के बयान के मुताबिक निदेशक के पास कंपनी की प्रमुख व्यावसायिक वर्टिकल टीमें, एजेंसी टीमें और व्यावसायिक समाधान टीमें होंगी. पुरोहित भारत में मेटा के विज्ञापन व्यवसाय के निदेशक और प्रमुख अरुण श्रीनिवास को रिपोर्ट करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. पाकिस्तान पर आर्थिक संकट, कपड़ा उद्योग में 70 लाख लोगों की नौकरी गई

पाकिस्तान में घटते निर्यात और आर्थिक संकट के चलते पाकिस्तान में कपड़ा और कपड़ा-संबंधी उद्योगों में काम करने वाले लगभग 70 लाख लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, कपड़ा यूनियनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास कपड़ा उत्पादकों और निर्यातकों के लिए कोई नीति नहीं है.

उद्योग बंद होने के कगार पर है क्योंकि कई इकाइयां पहले ही बंद हो चुकी हैं. कई अन्य कंपनियां या तो अपना उत्पादन बंद करने या विदेशों में स्थानांतरित करने की योजना बना रही हैं. टेक्सटाइल फैक्ट्रियों को जरूरी कच्चे माल और एक्सेसरीज से वंचित किया जा रहा है. कम से कम 5,000 डॉलर मूल्य के लेटर ऑफ क्रेडिट को अस्वीकार किया जा रहा है, जिससे प्रति खेप 500,000 डॉलर के निर्यात ऑर्डर प्रभावित हुए हैं.

9. IND vs SL 1st ODI :विराट कोहली ने ठोका 45वां वनडे शतक, तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने धमाकेदार शतक लगाया है. इस शतक के साथ ही कोहली ने नए साल की जबरदस्त शुरुआत की है. कोहली ने अपने करियर का 45वां शतक लगाया है, और इंटरनेशनल क्रिकेट की 73वीं सेंचुरी लगाई है. कोहली अब तक अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. कोहली के शतक के चलते भारत का स्कोर 350 रन के पार जा चुका है. इस शतक के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली अब श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

10. Pathaan Trailer: रोमांस के बाद एक्शन में शाहरुख-दीपिका, आई 'बैंग-बैंग' की याद

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं. शाहरुख की अगली फिल्म Pathaan का टीजर रिलीज हो गया है. रोमांस को छोड़कर शाहरुख खान पहली बार ऐसा जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं.

फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ आनंद की पुरानी फिल्मों की झलक दिख रही है. ट्रेलर देखकर आपको 'बैंग-बैंग' और 'वॉर' जैसी एक्शन फिल्मों की याद आएगी.

'पठान' में शाहरुख खान ने एक जवान का रोल प्ले किया है, जो दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर भारत पर एक हमले को रोकने की कोशिश करते हैं. वहीं, जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×