आरजेडी नेता फातमी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आरजेडी में मचा घमासान एक बार फिर से खुल कर सामने आया है. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने मंगलवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की.
पार्टी से टिकट को लेकर असंतुष्ट चल रहे फातमी ने मधुबनी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है. फातमी ने दरभंगा में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं पार्टी के फैसले का इंतजार कर रहा हूं और जवाब नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.”
आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर किसी ने भी पार्टी विरोधी काम किया तो उसे छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाएगा. तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि दरभंगा हो या कोई और सीट, किसी भी जगह पर एक शख्स की ठेकेदारी नहीं चलेगी.
दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार थमा
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया. इस चरण में गुरुवार यानी 18 अप्रैल को बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, और बांका में मतदान होना है.
बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में कुल 68 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इन क्षेत्रों में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों, बिहार सैन्य बल और हथियारबंद जिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
सिद्घू के विवादित बयान पर बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग
विवादों में फंसते रहने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्घू से ऐसे ही कारनामे में फंस गए हैं. तजा मामला बिहार के कटिहार क्षेत्र का है. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्घू ने यहां मंगलवार को एक चुनावी सभा में मुस्लिम समुदाय को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की.
इस दौरान उन्होंने कहा, "मुसलमान अगर एकजुट होकर वोट करेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलट (हार) जाएंगे. इस बार के चुनाव में ऐसा छक्का मारो कि मोदी बाउंड्री के पार चले जाएं."
इधर, इस बयान को सांप्रदायिक बताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है.
शरद यादव ने नीतीश कुमार कुमार पर बोला हमला
कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे शरद यादव इस लोकसभा चुनाव में उनके धुर विरोधी बने हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान सहरसा में नीतीश पर हमला बोलते हुए शरद ने आरोप लगाया कि उनकी वजह से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसको हमने सूबे की सत्ता सौंपी, उसी ने हमें बेदखल कर बाहर का रास्ता दिखा दिया. किसानों की मूलभूत समस्याओं को कोई देखने वाला नहीं है. शराब की होम डिलिवरी हो रही है.उन्होंने ऐसी वादाखिलाफी सरकार के खिलाफ वोट से चोट करने की अपील करते हुए लोगों से आशीर्वाद मांगा.
ओवैसी ने पीएम मोदी पर की कार्रवाई की मांग
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के किशनगंज लोकसभा सीट पर अपने कैंडिडेट अख्तरुल इमान के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार पुलवामा और बालाकोट हमले का जिक्र करने को लेकर चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.
असदुद्दीन ओवैसी लगातार किशनगंज में कैंप कर रहे हैं और अख्तरुल इमान के लिए जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी पिछले कुछ सालों से बिहार में पार्टी की सियासी जमीन को तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं मगर इसमें उनको सफलता नहीं मिल पा रही है.
ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर प्रहार किया और कहा कि उन्होंने महागठबंधन से अलग होकर जनता का जनादेश का अपमान किया और बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)