सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक लड़का और दो लड़कियां स्कूल यूनिफॉर्म में एक गली में खड़े दिख रहे हैं. वीडियो में लड़का एक लड़की को उठाकर उसे गले लगाते दिख रहा है. वहीं इस घटना को एक शख्स बालकनी से रिकॉर्ड कर रहा है और उन्हें भगाने के लिए उन पर पानी फेंकता है.
वीडियो के आखिर में, एक शख्स कहता है कि दिल्ली में स्कूली बच्चों का यही हाल है और ये बहुत आम हो गया है. वीडियो को 'लव जिहाद' नैरेटिव के साथ कम्यूनल एंगल से शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है. पिछले कुछ महीनों से ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे से शेयर किए जा रहे हैं.
दावा
इस वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावों में लड़के को मुस्लिम और लड़कियों को हिंदू समुदाय का बताया जा रहा है.
दावे में वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
ये वीडियो 5:39 मिनट का है. हमने इसे ध्यान से देखा तो पाया कि 31 सेकेंड के टाइमस्टैंप पर एक डिसक्लेमर दिखता है.
इसमें कहा गया है, ''इस वीडियो की सामग्री को सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गई मानी जानी चाहिए. यहां दी गई जानकारी का उद्देश्य इससे संबंधित सलाह या क्रेडिट विश्लेषण का सोर्स नहीं है.''
इसके बाद, हमने वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उनमें से उस कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसमें बच्चों पर पानी फेंकने वाला शख्स दिख रहा है.
हमें एक ऑनलाइन मीडिया आउटलेट Maxtern का एक आर्टिकल मिला, जिसमें इस शख्स की कुछ तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था.
आर्टिकल के मुताबिक, ये शख्स अंकुर जतुस्करन है जो दिल्ली का एक यूट्यूबर और म्यूजीशियन है.
हमने फेसबुक पर इस शख्स की प्रोफाइल सर्च की. हमने पाया कि ये यूट्यूब सहित अपने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसी तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड करता है. इसके फेसबुक पेज पर दिए गए बायों में बताया गया है: 'ये पेज मेरे यूट्यूब चैनल पर मेरे प्रैंक वीडियोज के बारे में है.''
उसे कई दूसरे वीडियो में भी देखा जा सकता है.
मतलब साफ है कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो को दिल्ली में असली घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)