ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP : नीतीश कुमार, हिमा दास और राहुल गांधी से जुड़े भ्रामक दावों का सच

क्विंट की वेबकूफ टीम के इस वीकली राउंडअप में जानिए इस हफ्ते के सभी गलत दावों का पूरा सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस हफ्ते बिहार (Bihar) की सियासत में चौंकाने वाला बदलाव हुआ. सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ महागठबंधन का हाथ थामा और दोबारा सीएम पद की शपथ ली. फेक न्यूज फैक्ट्री सक्रिय हुई और नीतीश कुमार को लेकर भ्रामक दावों का सिलसिला शुरू हो गया. कभी उनके बीजेपी को लेकर दिए गए बयान को गलत दावे से शेयर किया गया तो कहीं उनके पोस्टर की फोटो शेयर कर भ्रामक दावा किया गया. इसके अलावा 'हर-हर शंभू' गाने वाली गायिका फरमान नाजी को लेकर भ्रामक दावे हुए, कॉमनवेल्थ गेम में भारत के मेडलों को लेकर भी कुछ अति-उत्साही लोगों ने गलत दावा किया. एक नजर में जानिए इस हफ्ते के इन सभी दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार ने 'कभी समझौता न करने' की बात RJD को लेकर कही थी?

कई बीजेपी नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 28 सेकंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि ''किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न नहीं उठता. '' वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने ये बात आरजेडी (RJD) को लेकर कही थी.

क्विंट की वेबकूफ टीम के इस वीकली राउंडअप में जानिए इस हफ्ते के सभी गलत दावों का पूरा सच

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

वीडियो असल में साल 2014 का है, जिसमें नीतीश कुमार ये कहते नजर आ रहे हैं कि वो किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Commonwealth Games 2022: हिमा दास ने जीते 6 गोल्ड ? 

सोशल मीडिया पर भारतीय एथलीट हिमा दास की फोटो वाला एक ग्राफिक शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने 6 गोल्ड जीते हैं. बता दें कि बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (28 जुलाई-8 अगस्त) का आयोजन हुआ था.

क्विंट की वेबकूफ टीम के इस वीकली राउंडअप में जानिए इस हफ्ते के सभी गलत दावों का पूरा सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल मैसेज में किया गया दावा सच नहीं है. न तो भारत मेडल्स के मामले में पहले स्थान पर है और न ही हिमा दास ने 6 गोल्ड जीते हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का एडिटेड वीडियो शेयर कर अमित मालवीय ने किया भ्रामक दावा

बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक 4 सेकेंड की क्लिप ट्वीट की , जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि 'हम हिंदुस्तान के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ रहे हैं.'

क्विंट की वेबकूफ टीम के इस वीकली राउंडअप में जानिए इस हफ्ते के सभी गलत दावों का पूरा सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारी पड़ताल में हमने पाया कि 5 अगस्त को राहुल गांधी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान के बड़े वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा काटकर सोशल मीडिया पर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. पूरे वीडियो में उन्हें RSS और BJP के खिलाफ बोलते देखा जा सकता है.

वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी को देश के इंस्टीट्यूशन्स लीगल, ज्यूडिशियल और इलेक्टोरल स्ट्रक्चर के साथ-साथ मीडिया के बारे में बोलते देखा जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि RSS ने इन सब जगहों पर अपने लोग बिठा रखे हैं. इसलिए कांग्रेस किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि इस पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ रही है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिलिप्सा पांडा ने नहीं किया 'हर हर शंभू' गाने पर मुस्लिम सिंगर के खिलाफ ट्वीट

'हर हर शंभू' गाने वाली अभिलिप्सा पांडा के नाम पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ट्वीट में सिंगर फरमानी नाज पर कटाक्ष करती लाइनें लिखी हुई हैं. बता दें कि फरमानी नाज (Farmani Naaz) सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल का भी हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने 'हर हर शंभू' का कवर वर्जन भी बनाया है.

क्विंट की वेबकूफ टीम के इस वीकली राउंडअप में जानिए इस हफ्ते के सभी गलत दावों का पूरा सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ये दावा सच नहीं है. अभिलिप्सा पांडा के मैनेजर ने क्विंट से बताया कि सिंगर ने फरमानी नाज को लेकर कुछ भी ट्वीट नहीं किया है. उन्होंने ये भी बताया कि अभिलिप्सा का असली अकाउंट '@Abhi_30_Lipsa' है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार का 2 साल पुराना पोस्टर हाल का बताकर वायरल

नीतीश कुमार की फोटो वाला एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में "नीतीश सबके हैं" लिखा देखा जा सकता है. इसे Republic Bharat, ABP News, Zee Business, और न्यूज एजेंसी ANI सहित कई न्यूज ऑर्गनाइजेशन ने हाल की तस्वीर की तरह शेयर किया है.

क्विंट की वेबकूफ टीम के इस वीकली राउंडअप में जानिए इस हफ्ते के सभी गलत दावों का पूरा सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि पोस्टर दो साल पुराना है. ये पोस्टर अक्टूबर 2020 में बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान लगाए गए थे.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×