कोरोना vaccine को लेकर सोशल मीडिया पर ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि वैक्सीन लेने के बाद Anasthesia लेना जानलेवा साबित हो सकता है. वेबकूफ की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. इस हफ्ते सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों के अलावा राहुल गांधी और यूपी सीएम योगी आदित्यानथ को लेकर भी झूठे दावे किए गए.
किसी ने मुकेश अंबानी और योगी आदित्यनाथ की फोटो को एडिट कर दावा किया कि यूपी चुनाव में अंबानी योगी आदित्यनाथ को सपोर्ट करेंगे. तो किसी का दावा था कि राहुल दुनिया के तीसरे सबसे ईमानदार नेता हैं. सोशल मीडिया पर किए गए इन सभी भ्रामक दावों का सच जानिए एक नजर में.
1. राहुल गांधी चुने गए दुनिया के तीसरे सबसे ईमानदार नेता?
सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर ये दावा किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दुनिया के तीसरे सबसे भरोसेमंद नेता के रूप में वोट किया गया है. साथ ही. स्क्रीनशॉट को BBC की रिपोर्ट का बताया गया.
हमारी पड़ताल में सामने आया कि न तो BBC ने ऐसा कोई आर्टिकल पब्लिश किया है और न ही GIA ने ऐसे किसी दावे वाली रिपोर्ट पब्लिश की है.
हमने वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रही तारीख के मुताबिक, डेटलाइन को 11 जनवरी 2016 से 13 जनवरी 2016 के बीच करके, हेडलाइन में लिखे कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल सर्च किया.
हमने उन्हीं कीवर्ड का इस्तेमाल करके BBC की वेबसाइट पर भी सर्च किया. लेकिन, हमें दावे से मिलता-जुलता कोई रिजल्ट नहीं मिला.
हमने वायरल स्क्रीनशॉट की तुलना 11 जनवरी 2016 को पब्लिश BBC के एक आर्टिकल से की और पाया कि दोनों की डेटलाइन के फॉन्ट में अंतर है.
वायरल स्क्रीनशॉट में जहां '11 Jan 2016' लिखा है, वहीं ऑफिशियल आर्टिकल में '11 January 2016' लिखा है. हमने जनवरी 2020 और जनवरी 2021 में पब्लिश आर्टिकल भी देखे और पाया कि ऑफिशियल वेबसाइट में डेटलाइन लिखने का तरीका एक जैसा ही है.
2. अयोध्या रेलवे स्टेशन का है ये वीडियो?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अयोध्या में बनकर तैयार हुए नए रेलवे स्टेशन का है.
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर दीवार पर 'Gandhi Ashram' लिखा दिख रहा है. साथ ही, गुजरात टूरिज्म का लोगो भी पेंट किया हुआ है.
हमने अहमदाबाद में एक स्थानीय रिपोर्टर से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो गांधीनगर का है. उन्होंने हमें गलत दावे से वायरल वीडियो का ओरिजिनल वीडियो भी दिया.
वायरल वीडियो के ज्यादा स्पष्ट वर्जन में दीवार और साइनबोर्ड पर गुजराती में 'गुजरात पर्यटन' लिखा हुआ दिख रहा है.
हमें गांधीनगर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो यूट्यूब में भी मिला. इस वीडियो को एक यूट्यूब ब्लॉगर ने 23 मार्च को अपलोड किया था.
वीडियो में यूट्यूबर को स्टेशन के ठीक सामने बने महात्मा गांधी मंदिर के बारे में भी बात करते सुना जा सकता है. ये वायरल वीडियो में भी दिख रहा है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
3. सीएम योगी और मुकेश अंबानी की एडिटेड फोटो वायरल
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और रिलायंस के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी की साथ में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ''अंबानी ने यूपी सीएम को आगामी चुनावों के लिए अपना सपोर्ट देने का आश्वासन दिया है''.
दोनों फोटो को फ्लिप करके, क्रॉप करके और एक साथ मिलाकर इस वायरल फोटो को बनाया गया है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
4. कोरोना वैक्सीन के बाद Anasthesia लेने से मौत का खतरा?
सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन (COVID Vaccine) लेने के बाद एनेस्थीसिया लेना जानलेवा हो सकता है. मैसेज के साथ एक शख्स की कहानी भी शेयर की जा रही है, जिसमें बताया गया है कि डेंटिस्ट द्वारा इस शख्स को एनेस्थीसिया देने के 2 दिन बाद ही इस शख्स की मौत हो गई.
हमने वैक्सीन के उत्पादकों की फैक्ट शीट चेक कीं, इनमें ऐसा कहीं जिक्र नहीं है कि वैक्सीन के बाद एनेस्थीसिया लेना हानिकारक है.
एकेडमी ऑफ मेडिसिन ऑफ मलेशिया के मलेशियन सोसायटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स और कॉलेज ऑफ एनेसथीसियोलॉजिस्ट्स ने एक संयुक्त बयान जारी कर साफ किया है कि कोरोना वैक्सीन के बाद एनेस्थीसिया लेना खतरनाक नहीं है, ये दावा भ्रामक है.
इस बयान में लिखा है कि,
इन भ्रम फैलाने वाले बयानों को बढ़ावा देने से कई ऐसे लोग अपनी सर्जरी में अनावश्यक देरी करेंगे, जिनकी सर्जरी जल्द होना जरूरी है.
हमने एससीबी मेडिकल हॉस्पिटल में ICU इंचार्ज और एनेसथीसियोलॉजिस्ट डॉ. देवाशीष स्वैन से संपर्क किया. उन्होंने वायरल मैसेज को फेक बताते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के बाद ऐसा कोई खतरा नहीं, जैसा कि वायरल मैसेज में दावा किया गया है.
दावे को फेक बताते हुए ICMR के 'एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीस डिविजन' के हेड डॉ. समिरन पांडा ने इंडिया टुडे से हुई बातचीत में कहा कि ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, जिससे पुष्टि हो सके कि मैसेज में किया जा रहा दावा सही है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
5. यूपी जनसंख्या नीति से जोड़कर वायरल हो रही ये फोटो भारत नहीं बांग्लादेश की है
सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जा रही है, जिसमें एक दिव्यांग 8 बच्चों के साथ दिख रहा है. ये फोटो ऐसे समय में शेयर की जा रही है जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 जुलाई को राज्य की जनसंख्या नीति 2021-30 जारी की और कहा कि जनसंख्या में नियंत्रण की जरूरत है.
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल फोटो Alamy पर मिली. ये फोटो 6 मार्च 2017 की है. इसके कैप्शन में लिखा है कि ये बांग्लादेश के चटगांव के कॉक्स बाजार में खींची गई थी.
इस फोटो के साथ लिखा है, ''मोहम्मद आलमगीर (40) की फैमिली फोटो, जो पोलियो की वजह से दिव्यांग हो गया. म्यांमार में मुस्लिमों के साथ हुई हाल की हिंसा की वजह से वो अपने परिवार को लेकर भाग आया और बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में नए बने रिफ्यूजी कैंप में शरण ली.''
पूरी पड़ताल देखने के लिए यहां क्लिक करें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)