हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश चुनाव और वर्ल्डकप 2023 से जुड़े भ्रामक दावों का सच ये रहा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच ये रहा

Published
मध्यप्रदेश चुनाव और वर्ल्डकप 2023 से जुड़े भ्रामक दावों का सच ये रहा
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग पूरी हुई. पर चुनाव से जुड़ी फेक न्यूज का सिलसिला जारी है. कभी दिग्विजय सिंह के पुराने बयान को तोड़-मरोड़कर दावा किया जाता है कि उन्होंने गौ हत्या को जायज ठहराया.

तो कहीं शिवराज के पुराने वीडियो को एडिट कर दावा किया गया कि वो हिंदू साधुओं से प्रचार करने को कह रहे हैं. वर्ल्डकप (ICC WC 2023) से जुड़े फर्जी दावों का सिलसिला भी जारी है. एक नजर में जानिए इन सभी का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिग्विजय ने कहा ''गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं?''

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक बयान में लिखा है ''गौ हमारी माता नहीं है, उसका मांस खाने में कोई खराबी नहीं है.'' इस बयान को दिग्विजय सिंह का बताते हुए उनपर हिंदू विरोधी और आतंकी समर्थक होने का आरोप लगाया गया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक


वायरल दावा भ्रामक है. असली बयान में दिग्विजय सिंह ने ये बात वीर सावरकर के हवाले से कही थी. यानी दिग्विजय सिंह ने कहा था कि गोमांस खाने में कोई खराबी ना होने की बात वीर सावरकर ने कही थी. अब इस बयान को दिग्विजय का बयान बताया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेटर राशिद खान और ग्लेन मैक्सवेल ने छुए सचिन तेंदुलकर के पैर ? 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और अफगानी क्रिकेटर राशिद खान की सचिन तेंदुलकर के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें ये दोनों खिलाड़ी सचिन के पैर छूते दिख रहे हैं. दावाहै कि ये फोटो ICC वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया Vs अफगानिस्तान के मैच के बाद की हैं, जिसमें अपनी शानदार पारी से ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक


पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक


ये दावा भी गलत है और ये तस्वीरें भी एडिटेड हैं. हमें तेंदुलकर की वो असली फोटो मिली, जिसमें वो अफगानी क्रिकेट टीम से बातचीत करते दिख रहे हैं. इसी फोटो को एडिट कर गलत दावा किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश का है अखिलेश की सभा में उमड़ी भीड़ का वीडियो ? 

अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो भारी भीड़ के सामने हाथ हिलाकर अभिवादन करते दिख रहे हैं. वीडियो मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान निवाड़ी जिले में हुई समाजवादी पार्टी की रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक


वीडियो साल 2021 का है और इसमें अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कैंपेन करते दिख रहे हैं. वीडियो का मध्यप्रदेश से कोई संबंध नहीं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह ने MP विधानसभा चुनाव में साधू-संतों से की बीजेपी के लिए प्रचार करने की अपील ? 

दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में शिवराज हिंदू साधुओं से बीजेपी के पक्ष में विधानसभा चुनाव में प्रचार करने को कह रहे हैं. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग हो चुकी है. .

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक


ये वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो साल 2020 का है और इसमें शिवराज सिंह चौहान साधू-संतों से कोरोना महामारी के बारे में चर्चा करते दिख रहे हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×