ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: छात्रा की किडनैपिंग का स्क्रिप्टेड वीडियो असली घटना का बताकर वायरल

वीडियो में दिख रहे यूट्यूबर नवीन ने क्विंट से पुष्टि की कि वायरल वीडियो असली घटना का नहीं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर ''बच्चा चोरी'' से जुड़े कई पुराने और स्क्रिप्टेड वीडियो (Scripted Video) बड़े पैमाने पर शेयर होने की वजह से देश में अलग-अलग जगहों में मारपीट और हिंसा की कई खबरें आई हैं.

पुलिस समय-समय पर ऐसे वीडियो और हिंसा की घटनाओं पर सलाह और चेतावनी जारी करती रहती है. ऐसे में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग एक स्टूडेंट को किडनैप करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को असली घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची को किडनैप करने वालों को दो लोग गाड़ी से पीछा करके पकड़ते हैं. इनमें से एक इस घटना को रिकॉर्ड कर रहा है, जबकि दूसरा इन किडनैपर्स को पीटता दिख रहा है.

हमने वीडियो में दिख रहे यूट्यूबर नवीन जांगड़ा की पहचान करके उनसे संपर्क किया. नवीन ने पुष्टि की कि ये वीडियो ''स्क्रिप्टेड'' है.

दावा

वीडियो शेयर कर दावे में इसे असली घटना का बताया जा रहा है. वीडियो को अपलोड कर कैप्शन में लिखा गया, ''बस स्टैंड में एक स्कूल जाने वाली लड़की लाइव किडनैप''.

ऐसे और पोस्ट का आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया की वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स ''नवीन'' नाम लेता दिख रहा है.

इसके बाद, हमें एक ट्वीट थ्रेड मिला, जिसमें वीडियो को असली घटना का बताया गया था. इसके कमेंट सेक्शन में जाकर देखने पर, हमें एक यूजर का कमेंट मिला, जिसमें उसने बताया था कि वीडियो में दिख रहे लोग नवीन जांगड़ा और सोनू चौधरी हैं.

यहां से क्लू लेकर हमने Naveen Jhangra को सर्च किया, जिससे हमें एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल मिला. हालांकि, इस चैनल पर हमें वायरल वीडियो तो नहीं मिला, लेकिन हमने पाया कि यहां ऐसे कई वीडियोज अपलोड किए गए हैं.

हमें यहां पर एक और वीडियो मिला, जिसमें नवीन को उसी टीशर्ट में देखा जा सकता है जो उसने वायरल वीडियो में पहन रखी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने इस वीडियो और वायरल वीडियो के अलग-अलग फ्रेम से लिए गए स्क्रीनग्रैब की भी तुलना की, जिससे हमें और भी कई समानताएं दिखीं.

इस चैनल पर अपलोड किए गए कुछ वीडियोज में डिसक्लेमर का भी इस्तेमाल किया गया है. जिनके मुताबिक ये वीडियो '' सिर्फ मनोरंजन के लिए" बनाए गए हैं.

हमने यूट्यूबर नवीन से भी संपर्क किया. नवीन ने क्विंट को बताया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और किसी असली घटना का नहीं है.

मतलब साफ है कि एक और स्क्रिप्टेड वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×