UP सरकार का रिपोर्ट कार्ड: योगी ने कहा- BJP ने खत्म किया जंगलराज
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं. पिछले साल योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. एक साल के मौके पर सरकार ने एक साल-नई मिसाल का नारा दिया है. इस मौके पर सरकार की तरफ से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.
केजरीवाल ने गडकरी-सिब्बल के सामने जोड़े हाथ, मिली माफी
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से माफी मांग ली है. हाल ही में केजरीवाल ने मजीठिया से लिखित में माफी मांगी थी. इसके बाद से पंजाब आम आदमी पार्टी में घमासान छिड़ गया था. पंजाब कार्यकारिणी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने विरोध के तौर पर अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था. बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया को लगातार निशाना बनाया था. उन्होंने कहा था कि मजीठिया ड्रग्स के धंधे से जुड़े हुए हैं.
अभी ये बवाल थमा भी नहीं था कि अब अरविंद केजरीवाल ने मानहानि केस में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल से माफी मांग ली है. केजरीवाल ने जिन लोगों के खिलाफ मंचों से गंभीर आरोप लगाए थे, उनसे लिखित में माफी मांगने के बाद AAP में घमासान तेज हो गया है.
बीमार है सलमान की ये हिरोइन, इलाज के लिए नहीं हैं पैसे
सलमान की फिल्म में काम कर चुकी एक एक्ट्रेस पूजा डडवाल आजकल काफी बीमार हैं. बीमारी के साथ-साथ उनके पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं हैं. यहां तक कि पूजा के घरवालों ने भी उन्हें बेसहारा छोड़ दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा ने इलाज के लिए सलमान खान से भी मदद मांगी है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.
हंगामे की वजह से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को नहीं मिली मंजूरी
लोकसभा में सोमवार को वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ अपना अविश्वास प्रस्ताव लाने पर जोर दे रही थी. लेकिन संसद के कामकाज में गतिरोध दूर होने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे. भारी हंगामे के बाद सदन के कामकाज को मंगलवार तक के लिए रोक दिया गया.
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने से ये दोनों पार्टियां नराज हैं. इसी मुद्दे पर शुक्रवार को टीडीपी केंद्र की सत्ताधारी एनडीए से अलग हो गई.
चारा घोटालाः दुमका केस में लालू यादव दोषी करार, जगन्नाथ मिश्रा बरी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाले के चौथे मामले में फैसला आ गया है. लालू यादव को दोषी करार दिया गया है. वहीं सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया है. इस मामले में कुल 31 आरोपी हैं.
मुंबई में ओला-उबर के टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल, यात्री परेशान
मुंबई में सोमवार को ओला और उबर कंपनियों के ड्राइवर हड़ताल पर हैं. ये ऐलान महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातुक सेना (एमएनवीएस) ने किया है. इन लोगों का आरोप है कि ओला और उबर की तरफ से ड्राइवरों के लिए कई वादे किए गए थे, जिन्हें पूरा नहीं किया गया है.
एमएनवीएस के संजय नाइक ने कहा, ‘‘ओला और उबर ने ड्राइवरों से बड़े वादे किए थे, लेकिन आज वो अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. उन्होंने 5 से 7 लाख रुपये निवेश किए और उन्हें मासिक आधार पर 1.5 लाख रुपये तक कमाने की उम्मीद थी, लेकिन वो इसका आधा भी नहीं कमा पा रहे हैं, इसकी प्रमुख वजह इन कंपनियों का कुप्रबंधन है.''
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)