ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top News: कंझावला केस में पीड़िता का अंतिम संस्कार, आतंकियों पर इनाम

Today's Top 10 News: भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे.

Published
न्यूज
7 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली (Delhi) के कंझावला मामले (Kanjhawala) में मृतक युवती का आज यानी मंगलवार शाम को शिवपुरी मुक्ति धाम श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया. इसके अलावा पोस्टमार्टम में कई नए खुलासे भी हुए हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गई है. इस यात्रा में कई नए चेहरे भी शामिल हुए हैं. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. यहां महंगाई दर लगातार 25% के आसपास चल रही है जबकि देश एनर्जी सेक्टर में लोन की बोझ के तले दबता जा रहा है.

पढ़िए आज की दस बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.कंझावला केस: मृतक युवती का अंतिम संस्कार,  PM रिपोर्ट में खुलासा कैसे हुई मौत?

दिल्ली के कंझावला मामले में मृतक युवती का आज यानी मंगलवार शाम को शिवपुरी मुक्ति धाम श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया. रविवार की सुबह करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटे जाने के बाद 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई थी. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मृतक युवती के घर से श्मशान घाट तक एक हजार से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था.

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक जिस एम्बुलेंस में मृतक युवती के शव को अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया था, उसके साथ 50 से अधिक पुलिस वाहन थे. परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को भी श्मशान घाट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या मिला?

लड़की की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं मिले हैं. दिल्ली पुलिस को मिली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता की बॉडी पर मिले सभी जख्म बहुत अधिक फोर्स से लगीं चोटों के कारण हुए हैं- संभवतः वाहन दुर्घटना और घसीटे जाने के कारण.

बता दें कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के एक बोर्ड द्वारा की गई पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आज पुलिस को सौंप दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक की निष्कर्ष में पाया गया है कि मौत के पहले पीड़िता के सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में चोट लगी जिसके कारण सदमा/शॉक लगा, खून बहा और उसकी मौत हो गयी.

2.पाकिस्तान में आर्थिक तंगी, बिजली बचाने के लिए रात 8.30 बजे बाद मार्केट बंद

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति (Pakistan Economy) खराब है. यहां महंगाई दर लगातार 25% के आसपास चल रही है जबकि देश एनर्जी सेक्टर में लोन की बोझ के तले दबता जा रहा है. हालत यह है कि अब पाकिस्तान की सरकार ने देश के सभी मार्केट को रात 8.30 बजे ही बंद करने का फरमान जारी कर दिया है जबकि सभी मैरिज हॉल को भी रात 10 बजे बंद करना होगा.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को घोषणा की कि वहां की केंद्रीय कैबिनेट ने नेशनल एनर्जी एफिशिएंसी एंड कन्जर्वेशन प्लान को मंजूरी दे दी है, जो ऊर्जा बचाने के उद्देश्य से एक नीति है. इसके तहत पाकिस्तान में अब बाजारों और शादी के हॉल के खुलने के समय को कम कर दिया गया है.

कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए, आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान भर में मैरिज हॉल रात 10 बजे और बाजारों को रात 8:30 बजे के बाद नहीं खोला जा सकेगा. उन्होंने दावा किया कि "यह प्लान पाकिस्तान के लोगों की जीवन शैली और आदतों को बदल देगी और हमें 60 अरब रुपये बचाएगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. अवैध रूप से मेट्रो कार्ड बेच रहे थे कर्मचारी, CC ऑपरेटर निलंबित

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो परिसर के बाहर अनधिकृत रिचार्ज और लोगों को रियायती दरों पर मेट्रो स्मार्ट कार्ड बेचने में शामिल दो कर्मचारियों पर एक्शन लिया है. डीएमआरसी के अधिकारियों द्वारा पकड़े गए दो कर्मचारियों में एक डीएमआरसी से और दूसरा एक आउटसोर्स एजेंसी से कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पर कस्टमर केयर ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था, जो अनधिकृत रिचार्ज और मेट्रो के बाहर रियायती दरों पर लोगों को मेट्रो स्मार्ट कार्ड बेचने में लगे हुए थे.

डीएमआरसी के अधिकारी पिछले एक सप्ताह से उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और आज उन्हें कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पर ऐसे 23 स्मार्ट कार्ड के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.

सीसी ऑपरेटर को सेवा से हटा दिया गया है जबकि, डीएमआरसी के कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले की आगे की जांच के लिए DMRC द्वारा एक एफआईआर भी दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.UP में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री: जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM, रॉ के पूर्व सचिव यात्रा में शामिल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' आज यानी मंगलवार को नौ दिनों के बाद फिर से शुरू हो गई है. यात्रा दिल्ली से उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गई है. कई दिनों के विश्राम के बाद शुरू हुई यात्रा को आज कुछ नए चेहरों द्वारा समर्थन मिला.

भारत जोड़ो यात्रा में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व सचिव अमरजीत सिंह दौलत शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए दिखाई दिए.

भारत जोड़ो यात्रा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला उत्तर प्रदेश में शामिल हुए. कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वीडियो में राहुल गांधी फारूक अब्दुल्ला को गले लगाते दिख रहे हैं.

इसके अलावा शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी दिल्ली में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.“मूवी हॉल के मालिक खाने-पीने की चीजों को रेगुलेट कर सकते हैं”- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार, 3 जनवरी को अपने एक फैसले में कहा कि एक सिनेमा हॉल के मालिक को वहां आने वाले लोगों को बाहर से मूवी हॉल में खाने-पीने की चीजें ले जाने से रोकने का अधिकार है.

भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने कहा कि सिनेमा हॉल उस हॉल के मालिक की निजी संपत्ति है और वह इस तरह के नियम और शर्तें रखने का हकदार है, जैसा कि वह उचित समझता है, बशर्ते कि वे सार्वजनिक हित और सुरक्षा के विपरीत न हों.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक सिनेमा हॉल के मालिक को बाहर से आने वाले फूड और ड्रिंक्स को रेगुलेट करने का अधिकार है. मूवी हॉल में जो फूड-ड्रिंक उपलब्ध है उसको लेना है या नहीं, यह पूरी तरह से फिल्म देखने वालों की पसंद पर निर्भर है. दर्शक मनोरंजन के लिए हॉल में जाते हैं.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार जजों ने सुनवाई के दौरान एक बार यह भी टिप्पणी की कि क्या हमें थिएटर में जलेबियां लाना शुरू कर देना चाहिए?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय में करेंगे वापसी

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे. मंगलवार को उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बुमराह ने आखिरी बार पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए खेला था, इससे पहले वह अपनी पीठ में फ्रैक्चर की वहज से टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे.

बुमराह की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी. बुमराह पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और सभी की निगाहें इस साल के टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन पर रहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.आतंकवादियों की जानकारी देने पर 10 लाख का इनाम- जम्मू-कश्मीर पुलिस 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऐलान किया है कि धांगड़ी, राजौरी में भीषण आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में जानकारी शेयर करने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि इस मामले में मुखबिर का विवरण गुप्त रखा जाएगा.

बता दें कि राजौरी जिले के धंगरी गांव में रविवार को आतंकवादियों ने चार नागरिकों की हत्या कर दी. इसके अलावा इस दौरान 6 नागरिक घायल भी हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. PM मोदी 27 जनवरी को करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी 2023 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के आगामी संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे. इस वार्षिक कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी परीक्षा के तनाव से निपटने के तरीकों पर स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करते हैं. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस बार का कार्यक्रम 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि यह इस कार्यक्रम का छठवां संस्करण है, जो 2018 में पहली बार हुआ था. टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2021 में महामारी के कारण ऑनलाइन हुई थी.

इस कार्यक्रम को टेलीविजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाता है. छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के एक चुनिंदा समूह को भी पीएम के साथ लाइव बातचीत करने का मौका मिलता है. उनका चयन एक ऑनलाइन लेखन प्रतियोगिता के जरिए किया जाता है, जिसकी थीम देश भर के स्कूलों के साथ साझा की जाती है.

इस बार जिन विषयों को चुना गया है, उनमें "अपने स्वतंत्रता सेनानियों को जानें", "हमारी संस्कृति हमारा गौरव है", "मेरा स्टार्टअप सपना", "कौशल के लिए शिक्षा", "भविष्य की शैक्षिक चुनौतियां" शामिल हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9.आंध्र प्रदेश में सड़कों पर जनसभाओं और रैलियों पर रोक लगी

आंध्र प्रदेश में सड़कों पर जनसभाओं और रैलियों पर रोक लगा दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सार्वजनिक मामलों के सलाहकार सज्जला रामकृष्ण रेड्डी ने कहा कि सड़कों पर सार्वजनिक सभाओं का निषेध सभी के लिए है, किसी एक राजनीतिक दल या व्यक्ति के लिए विशिष्ट नहीं है.

मंगलवार को ताडेपल्ली में वाईएसआरसीपी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए रामकृष्ण रेड्डी ने कहा कि सरकार को दो भगदड़ों को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर जनसभाओं और रैलियों पर रोक लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इससे टीडीपी द्वारा आयोजित या इसमें शामिल होने वाली बैठकों में लोगों की जान चली गई थी.

बता दें कि पिछले हफ्ते टीडीपी के कार्यक्रमों में भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी पर भड़कीं एक्ट्रेस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Ali) और कुबरा खान (Kubra Khan) ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन्हें देश की सेना द्वारा 'हनी ट्रैप' के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. बॉलीवुड फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी के साथ काम करने वाली सजल अली ने कहा कि चरित्र हनन मानवता और गुनाह का सबसे बुरा रूप है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारा देश नैतिक रूप से भ्रष्ट और बदसूरत होता जा रहा है, चरित्र हनन मानवता और गुनाह का सबसे बुरा रूप है.

उनका यह बयान पाकिस्तानी सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी, आदिल राजा द्वारा YouTube वीडियो में दावा किए जाने के बाद आया है कि देश की कुछ अभिनेत्रियों का इस्तेमाल सेना द्वारा राजनेताओं को फंसाने के लिए किया गया था. उन्होंने वीडियो में अभिनेताओं का नाम नहीं लिया था.

"मैं हक पर हूं, किसी के बाप से नहीं डरती"

कुबरा खान ने भी पूर्व सैन्य अधिकारी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि मैं शुरू में चुप रही क्योंकि जाहिर है कि एक नकली वीडियो मेरे अस्तित्व पर हावी नहीं होने वाला है, लेकिन ENOUGH IS ENOUGH.

Today's Top 10 News: भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×