ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP: लोकसभा चुनाव, अखिलेश यादव, अयोध्या से जुड़े भ्रामक दावे

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) की सरगर्मियां तेज हो रही हैं, चुनाव से जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला भी जारी है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक चुनावी सभा में भ्रामक दावा किया कि उन्हें चुनाव लड़ने का मौका 'महिला आरक्षण विधेयक' की वजह से मिला है. अखिलेश यादव की एक पुरानी फोटो शेयर कर ये भ्रामक दावा किया गया कि वो मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाने गए. टीम वेबकूफ ने इन सभी दावों की पड़ताल की, एक नजर में जानिए सभी का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाने गए अखिलेश-डिंपल यादव की है ये फोटो ? 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की एक फोटो वायरल है. इस तस्वीर में दोनों किसी समाधी या कब्र पर फूल चढ़ाते दिख रहे हैं. फोटो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, "अखिलेश यादव ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया. मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाने दोनों गए हैं."

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(Altered by quint hindi)

यह दावा सही नहीं है. इस वायरल फोटो में अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव मुख्तार अंसारी की कब्र पर नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की समाधी पर फूल चढ़ा रहे है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

0

बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ करते लोगों के वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर तोड़फोड़ करते लोगों का एक वीडियो वायरल है. पहली नजर में देखने पर ही समझ आ रहा है कि ये लोग बीजेपी के किसी दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. क्योंकि दफ्तर के बाहर बीजेपी के झंडे और पोस्टर लगे हुए हैं.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

वायरल वीडियो 3 साल पुराना है, इसका आने वाले लोकसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं. ये घटना पश्चिम बंगाल के मालदा की है और इसमें जो लोग बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं, वो बीजेपी कार्यकर्ता ही हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच हुई अमेठी में बीजेपी नेता की पिटाई? 

आने वाले लोक सभा चुनाव 2024 से जोड़कर मारपीट का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है "अमेठी में भाजपा नेता को तमाचों का प्रसाद मिला, अबकी बार 400 पार की हालत देखिए.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(Altered by Quint Hindi)

नहीं, यह दावा भ्रामक है. वीडियो पुराना है और इसका आने वाले लोकसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है. यह घटना उत्तरप्रदेश में साल 2023 में हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान की है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरपोर्ट की छत गिरने का ये वीडियो अयोध्या है ? 

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमारत की छत का हिस्सा गिरता दिखा रहा है. इसके बाद टूटी हुई छत से बारिश का पानी नीचे आता देखा जा सकता है. वीडियो को अयोध्या एयरपोर्ट का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में यह भी लिखा है, "राम के साथ भी घोटाला, हिंदुत्व में खुशी की लहर."

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(Altered by Quint hindi)

नहीं, यह दावा गलत है. 31 मार्च 2024 की घटना का यह वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि गुवाहाटी एयरपोर्ट का है. हमनें इस वीडियो को कीफ्रेम में बांटा. फिर वीडियो के इन कीफ्रेम पर हमनें Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में बीजेपी नेताओं को जनता ने रथ से उतारकर पीटा ? 

 एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों को आपस में झगड़ा करते और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो तमिलनाडु का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(Altered by Quint Hindi)

यह दावा भ्रामक है. वीडियो तमिलनाडु का नहीं बल्कि ओडिशा के बलांगीर जिले में एक रैली के दौरान बीजेपी के 2 गुटों के बीच हुए झगड़े का है. यह वीडियो 09 अक्टूबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना रनौत को मोदी सरकार के 'महिला आरक्षण बिल' की वजह से मिला चुनाव लड़ने का मौका ? 

हिमाचल प्रदेश की बल्ह घाटी में अपने भाषण में बीजेपी की उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दावा किया कि वह महिला आरक्षण विधेयक के कारण 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ पा रही हैं.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(स्रोत: इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)

कंगना रनौत का दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है क्योंकि महिला आरक्षण विधेयक, जिसे सितंबर 2023 में संसद से पारित किया गया था, वह अभी तक लागू नहीं किया गया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×