कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election 2023) की तारीखों का ऐलान हो चुका है और इसी के साथ इस हफ्ते शुरू हो गया इस चुनाव से जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला. इसके अलावा रामनवमी (Ramnavami) के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आई हिंसा की खबरों के बाद इससे जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला भी जारी रहा. क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ ने इन सभी दावों का सच आप तक पहुंचाया. एक नजर में जानिए इन सभी का सच.
गुजरात में हुई रामनवमी पर हिंसा के बाद का है ये वीडियो ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गुजरात के बड़ोदरा में पुलिस ने उस मुस्लिम शख्स को गिरफ्तार किया, जिसने रामनवमी की यात्रा पर पत्थर फेंके थे.
विजुअल अगस्त 2022 की घटना के हैं और इसका रामनवमी पर हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है. ये हैदराबाद की घटना थी. हैदराबाद पुलिस ने निलंबित बीजेपी नेता टी राजा सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में लिया था. ये सब उस दौरान हुआ, जब टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
कर्नाटक चुनाव के ओपिनियन पोल में बीजेपी को बहुमत ?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जोड़कर सोशल मीडिया पर ABP News के सर्वे का बताकर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. स्क्रीनशॉट में कर्नाटक विधानसभा चुनावों का ओपिनियन पोल दिखाया गया है, जिसमें बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान दिखाया गया है. स्क्रीनशॉट में बीजेपी को 115-127 सीटें और कांग्रेस को 68-80 सीटें मिलती दिख रह हैं.
UP की फैक्ट्री में हुए धमाके में आरोपी मुस्लिम शख्स नहीं
Sudarshan News UP नाम के ट्विटर हैंडल से विस्फोट और जले हुए दिख रहे शवों के वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद शफीक के घर मे ब्लास्ट हुए, जिससे उनके परिवार के लोगों की मौत हुई. दावे में आगे कहा गया है कि शफीक के घर से केमिकल के ड्रम बरामद हुए.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित नए गांव के पास खेतों में बने एक घर में जोरदार धमाका हुआ. पुलिस ने आशंका जताई थी कि इस घर में केमिकल बनाने से जुड़ा कोई काम चल रहा था. ये सच है कि इस हादसे के बाद मौके से चार शव बरामद हुए, लेकिन मामले में आरोपी मुस्लिम शख्स नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
दुकान पर बुल्डोजर चलवाती ये अधिकारी UP की हैं ?
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपना घर टूटने से बचाने के लिए बुलडोजर (Bulldozer) के सामने लेटता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स को एक महिला से बहस करते हुए और अपने निर्माण को वैध बताने वाले कोर्ट के ऑर्डर को दिखाते हुए भी देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये घटना उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर 'बुलडोजर' राज को उजागर करती है. जहां कोर्ट के ऑर्डर की अनदेखी करते हुए एक आम आदमी की दुकान गिराने का प्रयास किया गया.
ये वीडियो उत्तरप्रगदेश का नहीं महाराष्ट्र के मुंबई में सांताक्रूज वेस्ट का है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
पाकिस्तान में मनाई गई रामनवमी का है ये वीडियो?
वीडियो जम्मू - कश्मीर में 30 मार्च को मनाई गई रामनवमी का है. रामनवमी पर ये शोभायात्रा तंकीपोरा से शुरू करते हुए लाल चौक तक कश्मीरी पंडितों ने निकाली थी.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)