ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: जज को लालू समर्थकों का फोन, आधार सुरक्षा में खामी?

देश और दुनिया की खबरें फटाफट अंदाज में

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार डेटा में सेंध की रिपोर्ट UIDAI ने खारिज की

आधार के डेटा में बहुत बड़ी सेंध की रिपोर्ट के बाद यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसका खंडन किया है. इस खबर के आने के बाद पोर्टल ने काम करना बंद कर दिया था. यूआईडीएआई ने बार बार दावा किया था कि आधार का डाटा बेहद सुरक्षित है और इसमें सेंध लगाना मुमकिन नहीं है. लेकिन ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 10 मिनट में चुटकियों में पूरे 100 करोड़ से ज्यादा आधार कार्ड की जानकारी हासिल की जा सकती हैं. वो भी महज 500 रुपये रुपए में.

पूरी खबर पढ़ें

AAP के राज्यसभा उम्मीदवार, आंदोलन के धोखे की याद दिलाते हैं

आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के तौर पर बुधवार को संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता को नामित किया है. संजय सिंह पार्टी बनने के समय से ही जुड़े हुए हैं. सुशील गुप्ता दिल्ली के एक कारोबारी हैं और एन डी गुप्ता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. कुमार विश्वास और आशुतोष जैसे लोगों का पत्ता कटाऔर गुप्ता एंड गुप्ता का साइनबोर्ड चमका दिया गया. राज्यसभा में वो मनोनीत नहीं हुए, जिन्होंने आंदोलन किया. जिन्होंने एक सोच को मुखर ढंग से पेश किया.

पूरी खबर पढ़ें

सजा से पहले जज को लालू समर्थकों का फोन

बिहार के चर्चित चारा घोटाले से जुड़े एक केस में सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट के जज ने बड़ा खुलासा किया है. जज शिवपाल सिंह ने कहा कि घोटाले के दोषी लालू प्रसाद के लोगों ने उन्‍हें फोन किया था. जज ने आगे ये भी बताया कि उन्‍होंने फोन करने वाले से कहा कि उन्‍हें भी नहीं पता कि अदालत में क्‍या होने वाला है.

पूरी खबर पढ़ें

क्या 25 साल में पहली बार जीतेंगे सीरीज?

टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है. मैदान साउथ अफ्रीका का है. हौसला विराट है. लेकिन इस सबके बीच क्या वो हो पाएगा जो आज तक नहीं हुआ. यानी साउथ अफ्रीका में सीरीज की जीत.

पूरी खबर पढ़ें

भीमा-कोरेगांव हिंसा, नहीं थम रहा बवाल

भीमा-कोरेगांव हिंसा को लेकर भड़का वबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र से लेकर गुजरात और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से दलित समुदाय के विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रहीं हैं. उधर, पुणे में जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज हो गया है.

पूरी खबर पढ़ें

कुलभूषण जाधव पर पाक की पैंतरेबाजी

पाकिस्तान ने जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में जाधव पाकिस्तान का तो शुक्रिया अदा कर रहे हैं और साथ ही भारत पर सवाल उठा रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस वीडियो पर कहा है कि कोई हैरत की बात नहीं है. पाकिस्तान ने दबाव देकर दिलवाया गया बयान वीडियो में डालने का अपना रवैया जारी रखा है

पूरी खबर पढ़ें

BSF ने लिया जवान की शहादत का बदला

जम्मू के सांबा सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए जवान की शहादत का BSF ने बदला लिया है. महज 24 घंटे के भीतर दो पाकिस्तानी चौकियां ध्वस्त कर दी गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSF की जवाबी कार्रवाई में करीब 10 पाकिस्तानी सैनिकों की जान गई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पूरी खबर पढ़ें

मुंबई: एक हफ्ते में दूसरा अग्निकांड

मुंबई के अंधेरी इलाके में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है. बीएमसी के मुताबिक, बोहरा कालोनी के मरोल इलाके की मैमून इमारत में रात करीब दो बजे आग लगी. इस हादसे में पांच और लोग भी घायल हैं.

पूरी खबर पढ़ें

आ रहा है 10 रुपये का नया नोट

नोटबंदी के बाद से लेकर अब तक नोटों के रंग बदलने और नए नोटों के मार्केट में आने का सिलसिला अभी भी जारी है. 200 और 50 के नए नोटों के बाद अब 10 रुपये का भी रंगीला नोट आने वाला है. खबर के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपये के नए नोट को हरी झंडी दिखा दी है.

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×