ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10 News: कर्नाटक में ओला-उबर ऑटो पर एक्शन,रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया

Today Evening Top 10 News: कर्नाटक के मदरसे में पूजा: 4 गिरफ्तार, मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन वापस लिया

Published
भारत
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को बीदर शहर के ऐतिहासिक महमूद गवां मदरसे में पूजा करने के आरोप में शुक्रवार, 7 अक्टूबर को 4 हिंदु कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. वहीं आज शांति के लिए नोबेल पुरस्कारों की घोषणा भी हुई. साथ ही पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम ने थाईलैंड से मिली हार को भुलाते हुए एक ही दिन बाद आज भारत को महिला एशिया कप के मैच में 13 रन से हरा दिया है.

शुक्रवार, 7 अक्टूबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

1. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: तमिलनाडु में थरूर से आगे खड़गे का मार्च

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तमिलनाडु में कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में उभर रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शशि थरूर द्वारा बुलाई गई बैठक को खारिज कर दिया गया है.

तमिलनाडु के कांग्रेस निर्वाचक मंडल के 710 मतदाताओं में से कुछ ने गुरुवार को राज्य कांग्रेस मुख्यालय सत्यमूर्ति भवन में थरूर द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लिया. जबकि खड़गे ने अभी तक तमिलनाडु में अपनी यात्रा शुरू नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि हवा उनके पक्ष में है.

2. ज्ञानवापी मामले में अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई

यूपी के वाराणसी के ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन और अन्य विग्रहों के सरंक्षण की याचिका में शुक्रवार जिला जज की अदालत में अगली तारीख 11 अक्तूबर तय की गई है.

ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने अपना आदेश टाल दिया है. हिन्दू पक्ष के वकील के अनुसार अदालत ने कहा कि इस मामले में हम कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं. मुस्लिम पक्ष का पक्ष सुनने के बाद अदालत अपना फैसला सुना सकता है. अब मामले की अगली सुनवाई 11 अक्तूबर को होगी. उस दिन अदालत पहले मुस्लिम पक्ष को सुनेगी. इसके बाद ही अदालत का आदेश आ सकता है.

3. कर्नाटक के मदरसे में पूजा: 4 गिरफ्तार, मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन वापस लिया

कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को बीदर शहर के ऐतिहासिक महमूद गवां मदरसे में पूजा करने के आरोप में 4 हिंदु कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. मुस्लिम संगठनों ने गिरफ्तारी के बाद अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है. संगठन ने पहले पुलिस की निष्क्रियता की निंदा करते हुए जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन बुलाया था.

इस मदरसे को विरासत भवन के रूप में माना जाता है, मदरसे का रखरखाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किया जाता है. यह 1460 ईस्वी में बनाया गया था और भारत में महत्वपूर्ण स्मारकों में से एक है. पुलिस ने कहा कि ताले तोड़कर कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' और 'जय हिंदू राष्ट्र' के नारे लगाए और इमारत के एक कोने में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा भी की.

4. उत्तराखंड: हिमस्खलन हादसे में अब तक 26 शव बरामद, 3 की खोजबीन अब भी जारी

उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी के पास हुए हिमस्खलन में अब तक 26 शव बरामद हो चुके हैं, जिनमें से 4 शवों को घटनास्थल से हर्षिल आर्मी हेलीपैड पहुंचाया गया, वहां से एंबुलेंस के जरिए उन्हें उत्तरकाशी जिला अस्पताल ला दिया गया है. द्रौपदी का डंडा रेस्क्यू के लिए 2 चीता हेलीकॉप्टरों ने रेस्क्यू के लिये उड़ान भरी.

बता दें कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के दल में से 29 सदस्य रविवार को राणी बामक ग्लेशियर क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक, अस्पताल ने जारी किया ताजा हेल्थ बुलेटिन

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक दवा दी जा रही है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. 

6. झारखंड: दुमका में फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दी गई 19 वर्षीय लड़की, आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के दुमका में डेढ़ माह के भीतर दूसरी बार पेट्रोल डाल जलाकर मारने की दूसरी घटना सामने आई है. गुरुवार, 6 अक्टूबर की रात जलाई गई 19 वर्षीय युवती को इलाज के लिए शुक्रवार के दोपहर रांची स्थित रिम्स हॉस्पिटल लाया गया था, लेकिन उसने यहां दाखिल कराये जाने के तुरंत बाद दम तोड़ दिया. आरोप राजेश राउत नामक शादीशुदा शख्स पर लगा है जो लड़की पर शादी के लिए दबाव बना रहा था.

7. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर

अमेरिकी बॉन्ड में निवेशकों को मिले अच्छे रिटर्न और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के चलते भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर आ गया. इससे पहले गुरुवार को रुपया 81.89 पर बंद हुआ था.

शुक्रवार सुबह 82.19 डॉलर प्रति डॉलर पर खुलने के बाद रूपया डॉलर के मुकाबले 82.30 पर कारोबार कर रहा था. बाद में यह डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 82.33 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. कर्नाटक ने ऐप-आधारित कैब एग्रीगेटर्स से ऑटो सेवाएं बंद करने को कहा

कर्नाटक के परिवहन विभाग ने शुक्रवार को ओला, उबर और रैपिडो को अपनी ऑटो सेवाओं को तुरंत बंद करने के लिए नोटिस जारी किया और ग्राहकों से अत्यधिक किराया वसूलने की शिकायत पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. विभाग ने ऐप-आधारित कैब एग्रीगेटर्स को चेतावनी दी है कि यदि स्पष्टीकरण नहीं दिया गया और आदेश का पालन नहीं किया गया, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

9. Nobel Peace Prize की घोषणा हुई 

साल 2022 के लिए नोबेल शांति पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है. नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार 2022 संयुक्त रूप से यूक्रेनी, रूसी और बेलारूसी नागरिक अधिकार प्रचारकों को प्रदान किया गया है. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में जेल में बंद बेलारूस के मानवाधिकार एक्टिविस्ट एलेस बियालियात्स्की (Ales Bialiatski), रूस के मानवाधिकार संगठन मेमोरियल (Memorial) और यूक्रेन के मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज (Center for Civil Liberties) हैं.

10. Women's Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से हराया

बांग्लादेश में चल रहे महिलाओं के एशिया कप में पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही थाईलैंड से मिली हार को भुलाते हुए भारतीय टीम को 13 रन से हरा दिया. पाकिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 138 रन का लक्ष्य खड़ा करने के बाद भारतीय टीम को 19.4 ओवर में 124 रन पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान के लिए 37 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाने वाली और ऑफ स्पिन से 23 रन पर दो विकेट लेने वाली निदा डार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ सिर्फ तीसरी टी20 जीत है और यह भारत की इस टूर्नामेंट में पहली हार है. 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया है और एशिया कप में भी उनकी यह पहली ही जीत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×