ADVERTISEMENTREMOVE AD

केदारनाथ हादसा, आजम खान, ईरान प्रोटेस्ट और लव जिहाद से जुड़े भ्रामक दावों का सच

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच यहां है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरुग्राम (Gurugram) में सूटकेस से एक महिला की लाश मिली, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस लाश के वीडियो को 'लव जिहाद' के झूठे दावे से शेयर करना शुरू कर दिया. मामले में मृतक महिला और उसकी हत्या का आरोपी दोनों एक ही समुदाय से हैं, लेकिन गलत दावा किया गया कि हत्या करने वाला शख्स मुस्लिम समुदाय से है.

केदारनाथ (Kedarnath) में हुए विमान हादसे की बताकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने एक फोटो शेयर की, जिसका इस हादसे से कोई संबंध ही नहीं था. ऐसे ही भ्रामक दावे मुलायम सिंह यादव, आजम खान, ईरान में चल रहे प्रोटेस्ट और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी किए गए. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इन सभी दावों की पड़ताल की और सच आप तक पहुंचाया. एक नजर में जानिए इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. गुरुग्राम : महिला के शव का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिसकर्मी एक सूटकेस की तलाशी लेते हुए दिख रहे हैं, जहां उन्हें महिला का शव मिलता है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जिस महिला का शव मिला वो हिंदू समुदाय से है और उसकी एक मुस्लिम (Muslim) शख्स ने हत्या कर दी.

क्विंट ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की, तो सामने आया कि घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. गुरुग्राम एसीपी प्रीत पाल सिंह ने क्विंट से पुष्टि की कि महिला की हत्या उसके पति ने की है. दोनों एक ही समुदाय के हैं और ये हत्या पति-पत्नि के बीच हुए आपसी विवाद के चलते हुई.

पूरी पड़ताल यहां देखें

2. केदारनाथ हादसे की बताकर वायरल हो रही फोटो का सच

उत्तराखंड में 18 अक्टूबर को श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे से जोड़कर सोशल मीडिया पर क्रैश होते दिख रहे हेलीकॉप्टर की एक फोटो कई बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने शेयर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच्चाई ये है कि वायरल फोटो का उत्तराखंड में हुए हादसे से कोई संबंध नहीं है. फोटो मार्च 2015 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. फोटो मार्च 2015 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. आजम खान ने मुलायम सिंह की मौत के बाद सर मुंडवाया ? 0000

समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उनके सिर पर बाल नहीं हैं. फोटो को हाल में एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की मृत्यु से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया गया है कि आजम खान ने उसी मान्यता के तहत अपना सिर मुंडवाया, जिसके तहत मृतक के परिवार के लोग मुंडवाते हैं.

ये सच नहीं है. वायरल हो रही तस्वीर जून 2022 की है और इस तस्वीर में एडिटिंग की मदद से आजम खान के बाल गायब किए गए हैं. फोटो के बैकग्राउंड से पुष्टि हुई कि जब आजम खान दिल्ली के अस्पताल में कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से भर्ती थे, ये फोटो तब की है. इस दौरान उनके साथ की तस्वीरें अखिलेश यादव ने ट्वीट भी की थीं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. UP PET देने जा रहे छात्रों से भरी ट्रेन का है ये वीडियो?

सोशल मीडिया पर भीड़ से भरी ट्रेन का एक वीडियो वायरल है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है, जिसमें UP PET देने जा रहे अभ्यर्थी दिख रहे हैं.

यही वीडियो साल 2018 में एक यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया था, इससे ये तो स्पष्ट है कि वीडियो का 2022 में हो रही परीक्षा से कोई संबंध नहीं है. इसके अलावा, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने भी ट्वीट के जरिए स्पष्ट किया है कि वीडियो में जो कोच (40042) दिख रहा है, PET परीक्षा के दिन प्रयागराज से गुजरा ही नहीं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. ईरान में महिलाओं ने बिना कपड़ों के प्रदर्शन किया ?  

प्रदर्शन करती महिलाओं का एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ महिलाएं बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं. वीडियो को ईरान  में चल रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

वायरल वीडियो का ईरान में चल रहे प्रोटेस्ट से कोई संबंध नहीं है. ये वीडियो चिली के सैंटियागो का है और 2019 का है. कथित तौर पर, वीडियो चिली के पूर्व राष्ट्रपति और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन को दिखाता है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. टीवी पर लोगों की पिटाई का वीडियो देख खुस हो रहे एमपी सीएम शिवराज ? 

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें शिवराज सिंह चौहान टीवी देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. टीवी में दिखाया जा रहा है पुलिसकर्मी लोगों को पीटते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान लोगों को पिटता देख ''खुश'' हो रहे हैं.

न तो ये वीडियो हाल का है और न ही इसमें शिवराज सिंह लोगों को देखकर हंस रहे हैं. ओरिजिनल वीडियो जून, 2021 का है, जिसे शिवराज सिंह चौहान के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया गया था. इसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' को देख रहे हैं.

ओरिजिनल वीडियो में पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दुलारिया गांव के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के अनुरोध करते दिख रहे हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×