ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी, शाहरुख की पठान और बैंकिंग नियमों में बदलाव से जुड़े झूठे दावों का सच

न तो PM मोदी ने कराया मुंडन और न ही 20 जनवरी से बैंक लेने वाले हैं मुफ्त सुविधाओं में शुल्क.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां के निधन से जोड़कर फेक दावों से लेकर शाहरुख खान की फिल्म पठान से जुड़े गलत दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए. ऐसे उन तमाम दावों की सच एक जगह पढ़िए जिनकी पड़ताल क्विंट की वेबकूफ टीम ने इस हफ्ते की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने अपनी मां के निधन के बाद मुंडवाया सिर?

पीएम मोदी की इस फोटो को शेयर कर दावा किया गया कि पीएम ने मां के निधन के बाद हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए अपना सिर मुंडवाया है.

पड़ताल में हमने पाया कि पीएम मोदी की साल 2017 के दौरान खींची गई एक फोटो को एडिट कर ये फोटो बनाई गई है.

इसके अलावा, पीएम मोदी के सिर मुंडवाने से जुड़ी अभी तक कोई तस्वीर या रिपोर्ट नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

बैंक नियमों में बदलाव से जुड़ा ये वीडियो अभी का है?

एक वायरल वीडियो में एक एंकर बैंकिंग नियमों में हुए कुछ बदलावों के बारे में बात करती दिख रही है. वीडियो में वो इंटरनेट बैंकिंग के अलावा दूसरी सेवाओं में लगाए गए अतिरिक्त शुल्क के बारे में बता रही है. दावा किया गया कि ये नियम 20 जनवरी से लागू हो जाएंगे.

पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो अभी का नहीं, बल्कि साल 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है. तब पूर्व फाइनेंस सेक्रेटरी राजीव कुमार ने ट्वीट कर बताया था कि 20 जनवरी से मुफ्त सेवाओं को बंद करने का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने इस सूचना को ''अफवाह'' कहा था. इसमें आगे ये भी कहा गया था कि ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया गया है.

इसके अलावा, हाल में ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है जैसा कि वायरल वीडियो में बताया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pathaan के बॉयकॉट पर शाहरुख ने कहा 'हवा से नहीं हिलने वाला'?

एक वायरल वीडियो में शाहरुख कहते दिखते हैं ''ऐसा बड़बोल नहीं बोलना चाहिए पर हवा से थोड़ी ना हिलने वाला हूं, हवा से झाड़ियां हिलती हैं''

वीडियो को सोशल मीडिया पर पठान (Pathaan) फिल्म से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

असल में ये वीडियो साल 2016 का है, जब शाहरुख ने उनकी फिल्म 'फैन' को लेकर इंटरव्यू दिया था. वीडियो क्लिप को भ्रामक नैरेटिव फैलाने के लिए अधूरा वीडियो अधूरे संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.

इंटरव्यू में शाहरुख से जब बॉयकॉट कैंपेन के बारे में पूछा गया था, तो शाहरुख ने ये भी कहा कि 'हो सकता है हमने अच्छी फिल्म न बनाई हो'.

साफ है कि शाहरुख खान के इंटरव्यू का पुराना वीडियो पठान फिल्म से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 बिहार में पुलिस को खदेड़ते शराब माफिया का वीडियो अभी का है?

बीजेपी (BJP) ने पुलिस की टीम पर हमला करते लोगों का वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि बिहार में शराब माफिया पुलिस को पीट रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा.

पड़ताल में हमने पाया कि हाल का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो साल 2020 का है. जब बीजेपी में बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन वाली ही सरकार थी, न कि महागठबंधन की सरकार.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की मां की हैं वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई सभी तस्वीरें?

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साल दर साल उनकी अवस्था में होता बदलाव दिखाया जा रहा है.

वीडियो में 6 तस्वीरें हैं. इस वीडियो के आखिर में मां के साथ पीएम मोदी की तस्वीर सहित 6 तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.

पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो में इस्तेमाल की गई शुरुआती तीन तस्वीरें हीराबेन मोदी की नहीं हैं. पहली तस्वीर मरियाला श्रीनिवास की है. वहीं दूसरी और तीसरी तस्वीर पीएम मोदी की बहन वसंतीबेन और फिल्म जर्नलिस्ट भावना सोमाया की है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×