ADVERTISEMENTREMOVE AD

Recap | UP चुनाव, हिजाब विवाद और शाहरुख खान से जुड़े दावों का सच यहां है

उत्तरप्रदेश चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए झूठे दावों का सच यहां पर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) चुनाव के साथ इस हफ्ते कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर भी भ्रामक दावे वायरल हुए. कहीं किसी अन्य लड़की की तस्वीर को हिजाब गर्ल मुस्कान का बताकर शेयर किया गया. तो कहीं ये दावा किया गया कि बीजेपी नेता स्मृति ईरान ने अखिलेश सरकार बनने की संभावना जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तरफ स्वर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर की शोक सभा में पहुंचे शाहरुख खान को लेकर ये झूठा दावा किया गया कि उन्होंने शोक सभा में थूक दिया था. एक नजर में जानिए इस हफ्ते के वायरल दावों का सच.

1. शाहरुख ने लता जी की शोक सभा में थूका?

स्वर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर के 6 फरवरी को हुए निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में वो हाथ उठाए दुआ करते नजर आ रहे थे. कई यूजर्स ने ये दावा किया कि शाहरुख खान ने दुआ पढ़ते हुए बीच में थूका.

उत्तरप्रदेश चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए झूठे दावों का सच यहां पर

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किसी की मृत्यू के बाद जब हम उसकी शोक सभा में या कब्र पर जाते हैं तो दुआ करते हैं कि अल्लाह उनकी आगे की यात्रा अच्छी बनाए. इस दौरान कई तरह की दुआएं पढ़ी जाती हैं. जैसे सूरा फातेहा, इन्हें पढ़ने के बाद लोग हवा में फूकते हैं. अब इसकी कोई लॉजिकल व्याख्या तो नहीं है, लेकिन ऐसी मान्यता है फूककर ये सुनिश्चित हो जाता है कि दुआ पढ़ने वाले व्यक्ति के मुंह से निकली दुआ उस तक पहुंच गई जिसके लिए पढ़ी गई थी. इस्लाम धर्म की किताबों में इसका जिक्र भी है.
मुफ्ती फुजैल अख्तर, इमाम और खातिब, जामा मस्जिद, भागलपुर

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. वोट मांगने गए अखिलेश की बुजुर्ग ने बेइज्जती की?

सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में अखिलेश से एक बुजुर्ग शख्स कुछ कहता दिख रहा है. इसे शेयर कर दावा किया गया कि गांव के लोग अखिलेश यादव को वोट देने से मना कर रहे हैं और उनकी बेइज्जती कर रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि अखिलेश यादव ने सिर्फ मस्जिद बनवाई है इसलिए उन्हें उन्हीं से वोट मांगना चाहिए, जिनके लिए मस्जिद बनी है.

उत्तरप्रदेश चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए झूठे दावों का सच यहां पर

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

, हमने जब वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि दावे में जो कुछ भी कहा जा रहा है, वो सच नहीं है. दरअसल वीडियो में बुजुर्ग ये कह रहा है कि ईवीएम मशीन हटवा दीजिए वरना हमारे वोट आपकी बजाय दूसरी पार्टी को चले जाएंगे. वीडियो में जो डायलेक्ट है वो इटावा, सैफई, जालौन, कन्नौज और उरई, औरैया के आसपास बोली जाने वाली बोली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में बुजुर्ग ये बोलते सुने जा सकते हैं-

ऐ लला, सब चीज बढ़िया...घूमो कम....ब मसीन जो है, ब मसीन में आग लगबाओ...मसीन को आग लगबाओ....बताय दई हमने...मरि गए वोट डार-डार कें...औ एक वोट नई है....सब मशीन में वोट जात....और मसीन नाई बदलबयओ तो दद्दा की सरकार नाय आए...नाय आए....नाय आए...और मशीन बदलवाए देओ....एक घांई ते वोट पर जए...हिंयन घूमो न.....छाती फटी जात हमाई..
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऊपर लिखे वाक्यों को मतलब ये है- ''ईवीएम मशीन के बारे में बोलते हुए बुजुर्ग बोलता है कि सब कुछ ठीक है. ज्यादा मत घूमों. सिर्फ मशीन में आग लगवा दो उसे हटवा दो. हम यहां वोट डाल डाल के मरे जा रहे हैं. लेकिन कोई वोट आपको नहीं मिलता. अगर मशीन न बदलवाई तो आपकी सरकार नहीं आएगी. अगर आपने मशीन बदलवा दी तो एक तरफ से सारे वोट आपको मिलेंगे. यहां मत घूमिए. हमारी छाती फटी जा रही है.''


पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. कर्नाटक की 'हिजाब गर्ल' मुस्कान की है ये वायरल फोटो?

हिजाब विवाद के बीच सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि कोलाज में पहली तस्वीर उसी मुस्कान की है, जिन्हें कर्नाटक में हिजाब पहनकर स्कूल जाते वक्त युवकों की भीड़ ने घेर लिया था.

कोलाज को शेयर कर ये दावा करने की कोशिश हो रही है कि मुस्कान आमतौर पर जींस टीशर्ट में फोटो खिंचाती हैं और स्कूल जाते वक्त प्रोपेगैंडा के लिए उन्होंने हिजाब और बुर्का पहना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तरप्रदेश चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए झूठे दावों का सच यहां पर

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

कोलाज में एक तस्वीर उस घटना की है जब कर्नाटक में हिजाब पहनी स्कूल जाते वक्त कुछ युवकों ने घेर लिया था. लेकिन, दूसरी तस्वीर में मुस्कान नहीं बल्कि कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर पा र्टी की नेता नज़मा नज़ीर हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. UP चुनाव: बिठूर में SP प्रत्याशी की रैली में लगा 'पाकिस्तान बनाना है' नारा?

उत्तरप्रदेश के बिठूर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के समर्थन में निकली चुनावी रैली का वीडियो शेयर कर बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि रैली में 'पाकिस्तान बनाना है' का नारा लगा.

उत्तरप्रदेश चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए झूठे दावों का सच यहां पर

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

मारीपड़ताल में ये दावा गलत निकला. सोशल मीडिया पर जिस वीडियो का एक हिस्सा वायरल हो रहा है उसका लंबा वर्जन देखने पर पता चलता है कि असल में नारा था 'माटी चोर भगाना है'. प्रशासन ने भी इस वीडियो की जांच करने के बाद स्पष्ट किया है कि 'पाकिस्तान बनाना है' का नारा लगने का दावा गलत है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. स्मृति ईरानी ने कहा UP में जीतेंगे अखिलेश?

बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी.

उत्तरप्रदेश चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए झूठे दावों का सच यहां पर

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)


डियो अधूरा है, जिसके साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. पूरे वीडियो में स्मृति को समाजवादी पार्टी-RLD गठबंधन को हराने की बात करते सुना जा सकता है.

हमें News 24 के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया इस वीडियो का बड़ा वर्जन मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो में वायरल हिस्से को 35वें सेकंड से 50 सेकंड तक सुना जा सकता है. पूरे वीडियो में स्मृति ये बोलते दिख रही हैं, ‘समाजवादी पार्टी के नेताओं से जब पूछा गया कि निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां क्यों चलवाईं, तो कहा कि अगर मारना होता तो और मारते, इसलिए, आज सहेन्द्र सिंह जी के लिए मात्र वोट मांगने नही आई हूं. हर उस रामभक्त के लिए वोट मांगने आई हूं, जिनको सपा की सरकार ने मौत के घाट उतारने का दुस्साहस किया. आपको लगता होगा प्रत्याशी हैंडपंप लेकर घूम रहा है, मैं साईकिल की बात कर रही हूं, लेकिन RLD को अगर वोट पड़ा, समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगे वो ये भी बोलती देखी जा सकती हैं कि भाभियां कह रही हैं नहीं बनने देंगे. औरतों ने कह दिया, नहीं बनने देंगे. भाइयों का क्या कहना है, आज वो सुनने आई हूं.‘

पूरी पड़ताल यहां देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×