ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP : पीएम मोदी, शिंजो आबे, स्कूल में अजान से जुड़े भ्रामक दावों का सच यहां है

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नए संसद भवन की छत पर अशोक स्तंभ का अनावरण किया. कई विपक्षी नेताओं ने अशोक स्तंभ में बने शेर की दहाड़ती मुद्रा को लेकर सरकार की आलोचना की है.

लेकिन, इस विवाद के बीच इस अनावरण समारोह से जुड़ा एक भ्रामक दावा भी सोशल मीडिया पर किया गया. वह ये कि पीएम मोदी ने अनावरण के दौरान भी अपने कपड़े पदले. क्विंट ने इस दावे की पड़ताल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड के कुछ मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सरकारी स्कूलों की छुट्टी रविवार की बजाए शुक्रवार करने का मुद्दा खूब गरमाला, लेकिन इसी बीच एक भ्रामक दावा भी हुआ. असम का वीडियो झारखंड का बताकर ये गलत दावा किया गया कि स्कूल में जबरन हिंदू छात्रों को अजान सुनाई जा रही है. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से जोड़कर भी भ्रामक दावा किया गया. क्विंट ने इन सभी दावों की पड़ताल की है. एक नजर में जानिए इन सभी का सच.

Shinzo Abe को गोली मारने वाले शख्स की नहीं वायरल फोटो 

सोशल मीडिया पर जापान के दिवंगत प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के निधन के बाद एक शख्स की फोटो वायरल हुई. दावा किया गया कि ये वही शख्स है जिस पर गोली मारकर शिंजो आबे की हत्या का आरोप है.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये सच है कि शिंजो आबे पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी कई तस्वीरें भी पब्लिक डोमेन में आ चुकी हैं. लेकिन, वायरल हो रही फोटो अमेरिकी कॉमेडियन और एक्टर सैम हाइड (Sam Hyde) हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. केदारनाथ में कठिन परिक्रमा करते दिख रहे ये शख्स पीएम मोदी हैं ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक शख्स हाथ के बल उल्टा खड़े होकर केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये वीडियो जून 2021 का है. तब अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने ये परिक्रमा की थी. खुध संतोष त्रिवेदी ने क्विंट से पुष्टि की है कि वीडियो में वही हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. पीएम मोदी ने अशोक स्तंभ के अनावरण में एक ही दिन बदले कपड़े ? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने अशोक स्तंभ के अनावरण समारोह के दौरान ही कम समय के अंदर अपने कपड़े बदले.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पाया कि मोदी ने अनावरण समारोह के दौरान अपना पहनावा नहीं बदला. उन्होंने सिर्फ अपनी नीली जैकेट के ऊपर भगवा शॉल लपेटा था, जिसे वायरल फोटो में देखा जा सकता है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. झारखंड में हिंदू छात्रों को जबरन सुनाई जा रही अजान?

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल की यूनिफॉर्म में कुछ बच्चे दिख रहे हैं, इनमें से एक बच्चा मंच पर अजान पढ़ रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो झारखंड का है और वहां 75% आबादी मुस्लिम है इसलिए हिंदू छात्रों को भी इस्लाम धर्म की प्रार्थना में शामिल होना पड़ता है.

वीडियो ऐसे वक्त पर वायरल है जब हाल में झारखंड के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार अवकाश होने का मामला सामने आया था.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा ये नैरेटिव सही नहीं है कि वीडियो में सभी हिंदू छात्रों को जबरन अजान में शामिल कराया गया. स्कूल के शिक्षकों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का भी यही कहना है कि एक छात्र ने अचानक आकर स्टेज पर अज़ान पढ़ दी, कुछ भी पहले से प्लान नहीं था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. मुंबई के समुद्र का नहीं, लोगों को बहाकर ले जाती लहरों का ये वीडियो

समुद्र तट का एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज लहरें तट पर आती हैं और कुछ लोगों को बहाकर ले जाती हैं. वीडियो को मुंबई के बांद्रा का बताया जा रहा है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में इसी वीडियो को ओमान के सलालह अल बीच का बताया गया है.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ओमान पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की है. वहीं मुंबई के बांद्रा थाने में पदस्थ सीनियर पुलिस इंसपेक्टर राजेश देवारे क्विंट को बताया कि न तो वीडियो बांद्रा का है, न ही हाल में मुंबई में ऐसी कोई घटना हुई.


पूरी पड़ताल यहां देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×