इस हफ्ते एडिटेड वीडियो शेयर कर ये दावा किया गया कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के डर से CM बनने का सपना छोड़ दिया है. इसके अलावा, केजरीवाल और गडकरी की पुरानी फोटो इस दावे से शेयर की गई कि केजरीवाल माफी मांगने गडकरी के पास पहुंचे थे.
ये दावा भी किया गया कि UPI से पेमेंट करने पर अब ग्राहकों को 1.1 प्रतिशत का शुल्क देना होगा. इसके अलावा, पर्चा फाड़ते राहुल गांधी का एक वीडियो भी गलत दावे से शेयर किया गया. इस हफ्ते किए गए ऐसे तमाम दावों की पड़ताल आप यहां पढ़ सकते हैं.
मनीष कश्यप के डर से तेजस्वी ने CM बनने का सपना छोड़ा?
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वो तमिलनाडु में बिहारी प्रवासियों से हिंसा को लेकर फैलाई गई फेक न्यूज पर बात करते दिख रहे हैं. वीडियो में तेजस्वी ये भी कहते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है, उनके माता-पिता मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
दावा किया गया कि तेजस्वी ने मनीष कश्यप के डर से मुख्यमंत्री बनने का सपना छोड़ दिया.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
तेजस्वी यादव का पूरा भाषण सुनने पर पता चला कि 20 मार्च को बिहार विधानसभा सत्र के दौरान उनके भाषण के अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर 5 मिनट का वीडियो बनाया गया और गलत संदर्भ से शेयर किया गया.
सीएम न बनने की चाह वाली बात तेजस्वी ने उन अटकलों के जवाब में कही थी, जो लगातार गठबंधन टूटने को लेकर लगाई जाती हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
फोटो में केजरीवाल नितिन गडकरी से माफी मांगते दिख रहे हैं?
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की एक फोटो शेयर की गई, जिसमें उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कुछ पढ़ते दिख रहे हैं. दावा किया गया कि सीएम केजरीवाल नितिन गडकरी से हाल में ही माफी मांगने पहुंचे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पड़ताल में हमने पाया कि वायरल फोटो हाल की नहीं है और न ही फोटो में अरविंद केजरीवाल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को माफीनामा देते दिख रहे हैं.
फोटो अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने से पहले की है और 2014 की है, जब दिल्ली में ई-रिक्शा से जुड़ी गाइडलाइन पर चर्चा के लिए केजरीवाल नितिन गडकरी से मिले थे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
UPI से पेमेंट करने पर नहीं देना होगा 1.1% शुल्क?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि अब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए पेमेंट करना मुफ्त नहीं है. दावे में कहा गया कि 2000 या उससे ज्यादा के लेनदेन पर ग्राहकों को 1.1 परसेंट शुल्क देना होगा और ये नियम 1 अप्रैल से लागू होगा.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने स्पष्ट किया है कि ग्राहकों से 1.1 परसेंट का शुल्क नहीं लिया जाएगा.
NPCI के मुताबिक, 1 अप्रैल से 2000 रुपये से ज्यादा के उन मर्चेंट लेनदेन पर ये इंटरचेंज फीस ली जाएगी जो प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) के जरिए किए जाएंगे.

NPCI का सर्कुलर
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NPCI)
NPCI ने 29 मार्च को ट्वीट के जरिए स्पष्टीकरण भी शेयर किया है.
साफ है कि ये दावा गलत है कि ग्राहकों से यूपीआई लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
राहुल ने फाड़ा सांसदों की सदस्यता बचाने वाला UPA सरकार का अध्यादेश?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक फोटो शेयर की गई जिसमें उन्हें मंच पर कागज फाड़ते देखा जा सकता है. फोटो को हाल में राहुल गांधी को गुजरात कोर्ट द्वारा सुनाई गई 2 साल की सजा के मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने 2013 में वही अध्यादेश फाड़ा था, जिसके पास न होने के चलते उनकी सांसदी रद्द हुई है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
ये सच है कि राहुल ने 2013 में सार्वजनिक रूप से अध्यादेश के विरोध में बात की थी और कहा था कि इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए, लेकिन उन्होंने इसे फाड़ा नहीं था.
वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर 2012 की है. तब उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए चुनावी भाषण के दौरान कथित तौर पर अखिलेश और मायावती के वादों की लिस्ट फाड़ी थी.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने आसमान में दिखे 5 ग्रहों का बताकर गलत वीडियो शेयर कर दिया
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स से एक वीडियो शेयर किया. देखने से लग रहा है कि ये वीडियो आसमान में दिख रहे ग्रह और तारों का जूम किया गया वर्जन है.
वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि वीडियो में पांच ग्रह बुध, बृहस्पति, शुक्र, मंगल और यूरेनस एक ही दिशा में स्थित देखे जा सकते हैं.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो अपने चार चांद यूरोपा, गेनीमेड और कैलिस्टो के साथ दिख रहे बृहस्पति गृह का जूम किया गया वर्जन है. ये दावा गलत है कि वीडियो में एक ही दिशा में पांच गृह दिख रहे हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)